scriptसभी प्रत्याशियों ने अंतिम दिन दाखिल किया नामांकन | Candidates files nomination in last day | Patrika News
अहमदाबाद

सभी प्रत्याशियों ने अंतिम दिन दाखिल किया नामांकन

अहमदाबाद से गीताबेन, पाटण से जगदीश ठाकोर ने भरा नामांकन

अहमदाबादApr 04, 2019 / 10:48 pm

Pushpendra Rajput

congress candidate

सभी प्रत्याशियों ने अंतिम दिन दाखिल किया नामांकन

अहमदाबाद. लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि को कांग्रेस के ेसभी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिए। ऐसे प्रत्याशी जिनकी घोषणा बुधवार शाम तक हुई उन प्रत्याशियों ने गुरुवार को अपने नामांकन दाखिल कर दिए।
जहां अहमदाबाद पूर्व से गीताबेन पटेल अहमदाबाद स्थित जिला पंचायत भवन में नामांकन दाखिल किया। गीताबेन पटेल अपने समर्थकों के साथ रैली लेकर पहुंची थी, जहां उनके साथ बापूनगर से विधायक हिम्मतसिंह पटेल और अहमदाबाद महानगरपालिका में विपक्ष के नेता दिनेश शर्मा भी शामिल थे।
वहीं पाटण में जगदीश ठाकोर ने अपने समर्थकों के साथ जिला कलक्टर कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। इससे पूर्व जगदीश ठाकोर ने जनसभा को संबोधित किया। इस सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ पटेल, विधायक शैलेष परमार, अल्पेश ठाकोर, किरीट पटेल, नरेश रावल, सागर रायका समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
खेड़ा लोकसभा सीट कांग्रेस प्रत्याशी बिमल शाह रैली लेकर नडियाद में जिला कलक्टर कार्यालय में पर्चा भरा। पूर्व सांसद दिनशा पटेल और उनकी ने बिमल शाह का तिलक कर फूलहार से स्वागत किया। साथ ही दिनेशा पटेल ने उनको जीत का आशीर्वाद दिया।
उधर, जामनगर संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी मुलूभाई कंडोरिया ने अपने समर्थकों के साथ ओसवाल सेन्टर में सम्मेलन किया। इस मौके पर जामनगर ग्रामीण से प्रत्याशी जयंतीभाई सभाया भी शामिल थे। बाद में उन्होंने अपने समर्थकों के साथ पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चन्द्रिकाबेन चूड़ास्मा, अर्जुन मोढवाडिया, भीखूभाई वारोतरिया, विधायक विक्रम माडम, जाम जोधपुर के विधायक चिराग कालरिया, कालावाड के विधायक प्रवीण मूछडिया समेत कई नेता शामिल थे।
पंचमहाल सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी वी.के. खांट ने समर्थकों के साथ रोड शो निकाला। बाद मेें उन्होंने अपने समर्थकों के साथ पंचमहाल जिला कलक्टर उदित अग्रवाल के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

Home / Ahmedabad / सभी प्रत्याशियों ने अंतिम दिन दाखिल किया नामांकन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो