scriptसेप्ट में शहरी प्रशासन के गुर सीख रहे उ.प्र.के महापौर-अधिकारी | CEPT University to train City Leaders from Uttar Pradesh | Patrika News
अहमदाबाद

सेप्ट में शहरी प्रशासन के गुर सीख रहे उ.प्र.के महापौर-अधिकारी

८० पदाधिकारी, अधिकारी ले रहे हैं प्रशिक्षण, चार दिन चलेगा

अहमदाबादApr 19, 2018 / 11:08 pm

Nagendra rathor

cept
अहमदाबाद. सेप्ट विश्वविद्यालय में उत्तरप्रदेश के महानगरों के मनपा आयुक्त, महापौर, मनपा में नेता प्रतिपक्ष सहित पदाधिकारी व अधिकारी शहरी प्रशासन के गुर सीख रहे हैं। इनके लिए सेप्ट विवि की ओर से बुधवार से चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है।
बुधवार से शुरू हुए इस प्रशिक्षण शिविर में उत्तरप्रदेश की १६ महानगर पालिकाओं (नगर निगमों) के महापौर, नेता प्रतिपक्ष, मनपा आयुक्त व अन्य अधिकारियों सहित ८० पदाधिकारी शामिल हैं।
प्रशिक्षण में क्लासरूम प्रशिक्षण के अलावा साइट विजिट भी शामिल हैं। इसमें अहमदाबाद व सूरत शहर में सीसीटीवी प्रोजेक्ट, स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट, अमृत, स्वच्छता अभियान सरीखी योजनाओं में बेहतर कार्य करने में शामिल अधिकारियों से वार्तालाप भी शामिल है।
इसका मुख्य उद्देश्य इन अधिकारियों को शहरी प्रशासन के साथ उनके शहर में सुविधाओं और बढ़ते शहरीकरण के बीच मौलिक सुविधाओं, परिवहन व अन्य सुविधाओं का कैसे बेहतर प्रबंधन किया जा सके उसकी क्षमता विकसित करना है। केन्द्र और राज्य सरकारों को प्रशिक्षण की अहमियत समझ आ रही है, जिससे उन्होंने विशेषकर शहरों (नगर निगमों) के अधिकारियों और पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करने पर भी ध्यान केन्द्रित किया है। उसी के तहत उत्तरप्रदेश के अधिकारी सेप्ट में शहरी प्रशासन के गुर सीख रहे हैं।
प्रशिक्षण में क्लासरूम प्रशिक्षण के अलावा साइट विजिट भी शामिल हैं। इसमें अहमदाबाद व सूरत शहर में सीसीटीवी प्रोजेक्ट, स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट, अमृत, स्वच्छता अभियान सरीखी योजनाओं में बेहतर कार्य करने में शामिल अधिकारियों से वार्तालाप भी शामिल है।
इसका मुख्य उद्देश्य इन अधिकारियों को शहरी प्रशासन के साथ उनके शहर में सुविधाओं और बढ़ते शहरीकरण के बीच मौलिक सुविधाओं, परिवहन व अन्य सुविधाओं का कैसे बेहतर प्रबंधन किया जा सके उसकी क्षमता विकसित करना है।
प्रशिक्षण शिविर समारोह के दौरान अहमदाबाद के मनपा आयुक्त मुकेश कुमार, अहमदाबाद मेट्रो-मेगा के प्रबंध निदेशक आई पी गौतम, केशव कुमार, पी.पनीरवेल, सेप्ट विवि के प्रेसिडेंट बिमल पटेल, अधिकारी भी उपस्थित थे।

Home / Ahmedabad / सेप्ट में शहरी प्रशासन के गुर सीख रहे उ.प्र.के महापौर-अधिकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो