scriptशहरों से गांवों तक बच्चों को सिखाई जाएगी शतरंज | Chess, children, MOU, gujarat government, gandhinagar news | Patrika News
अहमदाबाद

शहरों से गांवों तक बच्चों को सिखाई जाएगी शतरंज

Chess, children, MOU, gujarat government, gandhinagar news: गांधीनगर स्थित चिल्ड्रन्स यूनिवर्सिटी व गुजरात स्टेट चेस एसोसिएशन ने किया एमओयू

अहमदाबादJun 08, 2023 / 09:54 pm

Pushpendra Rajput

शहरों से गांवों तक बच्चों को सिखाई जाएगी शतरंज

शहरों से गांवों तक बच्चों को सिखाई जाएगी शतरंज

गांधीनगर. गुजरात के शहरों से लेकर गांवों तक बच्चों को शतरंज का खेल सिखाया जाएगा। इसके लिए गांधीनगर स्थित चिल्ड्रन्स यूनिवर्सिटी व गुजरात स्टेट चेस एसोसिएशन के बीच एमओयू किया गया है। इसका मकसद बच्चों में शतरंज के प्रति प्रोत्साहन देना और उनमें मानसिक और बौद्धिक विकास करना है। चिल्ड्रन्स यूनिवर्सिटी के कुलपति डाॅ. हर्षद पटेल और वर्ल्ड चेस फेडरेशन एशियन जोन के प्रमुख अजय पटेल की उपस्थिति में यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अमित जानी और गुजरात स्टेट चेस एसोसिएशन के भावेश पटेल ने एमओयू का आदान-प्रदान किया।
चिल्ड्रन्स यूनिवर्सिटी शतरंज से होने वाले शैक्षणिक ज्ञान के लाभ शहरों से लेकर गांव तक बच्चों तक पहुंचाने का प्रयास है। वहीं एसोसिएशन राज्य में शतरंज प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और उसका संवर्द्धन करने के लिए समर्पित संस्था है। चिल्ड्रन यूनिवर्सिटी की ओर से प्रशिक्षण और संसाधन प्रदान किया जाएगा। यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर एसोसिएशन राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेन्ट और बेजिक व एडवांस वर्कशॉप व अन्य आयोजन में भी सहयोग करेगा। शतरंज बच्चों में खेलकूद, नीति शास्त्र व रणनीति योजना को प्रोत्साहित करता है, जो उनके सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो