अहमदाबाद

Ahmedabad News फिर दिखी मुख्यमंत्री रूपाणी की संवेदना, अस्पताल में खुद किया फोन…ये थी वजह

CM Vijay rupani, Gujarat, sensible, Anand, Child, parents, Hospital, Treatment bil, pay by gov दुर्घटना में जख्मी हुए बेटे के उपचार के लिए नहीं थे परिवार पर पैसे
 

अहमदाबादDec 01, 2019 / 09:51 pm

nagendra singh rathore

Ahmedabad News फिर दिखी मुख्यमंत्री रूपाणी की संवेदना, अस्पताल में खुद किया फोन…ये थी वजह

अहमदाबाद. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की संवेदना का एक और उदाहरण रविवार को देखने को मिला। सोशल मीडिया पर बेटे के उपचार के पैसों के लिए गुहार लगा रहे श्रमिक परिवार की वेदना का जब मुख्यमंत्री को पता चला तो उन्होंने खुद रविवार सुबह अस्पताल प्रबंधन को फोन किया। कहा ‘आप खर्च की चिंता ना करें। बेहतर इलाज करें, हितेन के इलाज में जितना भी खर्च होगा, वह खर्च सरकार वहन करेगी।Ó
परिजनों को जब इस बात का पता चला तो उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहा। उनके पास मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करने के लिए शब्द भी नहीं थे। दोनों की आंखों में खुशी के आंसू थे। दोनों ने हाथ जोड़कर मुख्मंत्री का आभार व्यक्त किया।
आणंद जिले के पंडोली गांव निवासी दिनेश सोलंकी का आठ वर्षीय पुत्र हितेन कुछ दिन पहले दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। परिजनों ने करमसद के एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया है। उसके उपचार में शुरुआती दौर के खर्च को तो श्रमिक परिवार ने उठा लिया, लेकिन स्थिति ठीक नहीं हुई। अस्पताल प्रबंधन की ओर से उपचार में काफी खर्च होने की बात कही, जिससे चिंतित परिजनों ने सोशल मीडिया के जरिए मदद की अपील की थी।
मुख्यमंत्री की ओर से अस्पताल में फोन जाने की सूचना मिलते ही खुद जिला कलक्टर दिलीप राणा ने भी अस्पताल प्रबंधन के साथ चर्चा की। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.टी. छारी को अस्पताल भेजकर हितेन के उपचार की व्यवस्था के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है।
इससे पहले भी मुख्यमंत्री जब भी किसी जख्मी व्यक्ति को रोड़ पर देखते हैं तो अपना काफिला रुकवाकर उसके उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के बाद ही मौके से रवाना होते हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.