कांग्रेस से मिला हमेशा विश्वासघात : अल्पेश ठाकोर
-ठाकोर सेना के युवा कार्यकर्ताओं पर विश्वास नहीं रखा गया

अहमदाबाद. कांग्रेस के युवा नेता और विधायक अल्पेश ठाकोर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा को भेजे गए पत्र में अल्पेश ने यह बताया कि वे समाज सेवा से जुड़े व्यक्ति हैं। राजनीति में भी वे अपने ठाकोर समाज व गरीबों के उत्थान की विचारधारा से जुड़े थे।
उन्होंने कहा कि जब वे वर्ष 2017 में राज्य विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस में जुड़े थे, तब कांग्रेस की परिस्थिति काफी ख्रराब थी, पार्टी का जनाधार कम हो रहा था। ऐसी स्थिति में वे पार्टी से जुड़े, लेकिन शुरुआत से ही पार्टी में उनकी अवहेलना की गई। उनकी ठाकोर सेना के युवा कार्यकर्ताओं पर विश्वास नहीं रखा गया। उन्हें जिला व तहसील स्तर पर पद नहीं दिया।
ठाकोर सेना का उन्हें यह आदेश था कि जहां अपमान, अवहेलना, अनदेखी होती हो वहां पर नहीं रहना चाहिए। इसलिए वे कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं। कांग्रेस से उन्हें हमेशा विश्वासघात मिला है।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज