scriptकांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की मिली बैठक, इनके नामों पर लगी मुहर | Congress screening commitee, Gujarat congerss, Gujarat bypoll | Patrika News
अहमदाबाद

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की मिली बैठक, इनके नामों पर लगी मुहर

#Gujaratbypoll, #Gujaratcongress, #assmblybyelection, Ahmedabad news, Gujarat news, congress screening commitee meeting, Gujarat assembly

अहमदाबादSep 26, 2019 / 10:42 pm

Pushpendra Rajput

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की मिली बैठक, इनके नामों पर लगी मुहर

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की मिली बैठक, इनके नामों पर लगी मुहर

अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों पर मंथन करने के लिए गुरुवार को पालडी स्थित कांग्रेस मुख्यालय में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में प्रत्येक सीट के लिए दो नामों की पैनल तैयार की गई, जो दिल्ली आलाकमान को भेजी जाएगी। संभवत: 28 सितम्बर को दिल्ली आलाकमान प्रत्याशियों के नामों पर घोषणा कर सकता है। गुजरात की थराद, राधनपुर, खेरालू, बायड, लुणावाड और अमराईवाडी सीटों पर 21 अक्टूबर को विधानसभा उपचुनाव होने हैं। अमराईवाडी से अरविंद सिंह चौहान, ज्यॉज डायस और खेरालू में ठाकोर समाज से प्रत्याशी उतारा जा सकता है।
गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में गुजरात कांग्रेस प्रभारी राजीव सातव, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष परेश धानाणी और प्रत्येक सीट के निरीक्षक मौजूद थे। बैठक में विधानसभा की छह सीटों पर होने वाले उप चुनाव के प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया गया। इन छह सीटों पर 49 लोगों ने दावेदारी की, जिसमें थराद सीट के लिए सात, राधनपुर सीट के लिए नौ, खेरालू सीट के लिए छह, बायड सीट के लिए आठ, लुणावाडा सीट के लिए सात और अमराईवाडी सीट के लिए छह दावेदारी की गई। बैठक में नामों पर मंथन करने के बाद प्रत्येक सीट पर दो नामों की पैनल तैयार की गई। यह पैनल दिल्ली आलाकमान के पास भेजी जाएगी। गुजरात कांग्रेस के प्रभारी राजीव सातव के मुताबिक जिन कार्यकर्ताओं ने जमीनीस्तर पर कार्य किया होगा उनके नामों पर जोर किया गया। साथ ही स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं की ही प्राथमिकता दी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो