scriptजूनियर और सीनियर नेताओं की दूरियां पाटने की कवायद | Congress started demage control of Jr. and Sr. leaders distance | Patrika News
अहमदाबाद

जूनियर और सीनियर नेताओं की दूरियां पाटने की कवायद

कांग्रेस ने बनाई सात कमेटियां

अहमदाबादFeb 05, 2019 / 10:58 pm

Pushpendra Rajput

Gujarat congress

जूनियर और सीनियर नेताओं की दूरियां पाटने की कवायद

अहमदाबाद. कांग्रेस में सीनियर और जूनियर नेताओं के बीच खींचातानी को लेकर काफी समय से की सुर्खियां चल रही हैं, लेकिन मंगलवार को दिल्ली आलाकमान ने गुजरात कांग्रेस की सात कमेटियों का गठन कर उनकी खींचातानी को पाटने की कवायद की है। जो सात कमेटियां हैं उनमें को-ऑर्डिनेशन कमेटी, प्रदेश चुनाव कमेटी, कैम्पेन कमेटी, पब्लिसिटी कमेटी, मीडिया को-ऑर्डिनेशन कमेटी, मेनिफेस्टो कमेटी और इलेक्शन मैनेजमेन्ट कमेटी हैं।
इन कम्पनियों में सीनियर और जूनियर नेताओं को जगह दी गई है। कुल मिलाकर कहा जाए तो जो सीनियर और जूनियर नेताओं के बीच जो दूरियां थी उसे काफी हद तक पाटने की कवायद भी है। इन कमेटियों के जरिए जूनियर और सीनियर नेता एकजुट होकर ताकत झोंकते नजर आएंगे। पार्टी से बताए जा रहे अल्पेश ठाकोर को को-ऑर्डिनेशन, प्रदेश इलेक्शन कमेटी, पब्लिसिटी कमेटी, मीडिया को-ऑर्डिनेशन कमेटी, इलेक्शन मैनेजमेन्ट कमेटी, मेैनिफेस्टो कमेटी में जगह दी गई है। वहीं सीनियर नेता मधुसूदन मिी, भरतसिंह सोलंकी अर्जुन मोढवाडिया, सिद्धार्थ पटेल, शक्तिसिंह गोहिल, भरतसिंह सोलंकी, नरेश रावल को स्थान दिया गया है।
गुजरात कांग्रेस के प्रभारी राजीव सातव को को-ऑर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन बनाया गया है। इसके अलावा अमित चावड़ा, परेश धानाणी, अहमद पटेल, दीपक बाबरिया, मधुसूदन मिी, भरतसिंह सोलंकी, अर्जुन मोढवाडिया, सिद्धार्थ पटेल, शक्तिसिंह गोहिल, नरेश रावल, तुषार चौधरी, हिम्मतसिंह पटेल, जगदीश ठाकोर, कादिर पीरजादा समेत 36 सदस्यों को शामिल किया गया। प्रदेश इलेक्शन कमेटी भी इन नेताओं के स्थान दिया गया है।
उधर, सिद्धार्थ पटेल को कम्पैन कमेटी का चेयरमैन और अल्पेश ठाकोर को संयोजक बनाया गया है। इसके अलावा जगदीश ठाकोर, प्रो. अल्का क्षत्रिय, आनंद चौधरी, राजेन्द्रसिंह परमार, वीरजी ठुम्मर, डॉ. सी.जे. चावड़ा समेत 43 लोगों को जगह दी गई है।
वहीं नरेश रावल को मीडिया को-ऑर्डिनेशन कमेटी का चेयरमैन और अमीबेन याज्ञिक को कन्वीनर बनाया गया है। इसके अलावा हिमांशु व्यास, डॉ. मनीष दोशी, अल्पेश ठाकोर, डॉ. हिमांशु ठाकोर, मनहर पटेल, ललित वसोया समेत 15 नेताओं को शामिल किया गया।
अर्जुन मोढवाडिया को इलेक्शन मैनेजमेन्ट कमेटी का चेयरमैन बनाया गया। जबकि मौलिन वैष्णव को कन्वीनर बनाया है। इस कमेटी में डॉ. जीतू पटेल, कुलदीप शर्मा, चेतन रावल, योगेश रवाना समेत नेताओं को स्थान दिया गया है।
मधुसुदन मिी को मैनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन और डॉ. मनीष दोशी को कन्वीनर बनाया गया इस कमेटी में दीपक बाबरिया, दिनशा पटेल, नवीनचन्द्र रवाणी, कदीर पीरजादा, समेत 20 नेताओं को जगह दी गई।

Home / Ahmedabad / जूनियर और सीनियर नेताओं की दूरियां पाटने की कवायद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो