scriptअहमदाबाद के सराकारी और निजी अस्पतालों में 354 बेड खाली | Corona : 354 beds vacant in government and private hospitals | Patrika News
अहमदाबाद

अहमदाबाद के सराकारी और निजी अस्पतालों में 354 बेड खाली

कोरोना के उपचार के लिए…कुल 9602 बेड में से 9248 बेड पर हैं मरीज

अहमदाबादMay 05, 2021 / 10:37 pm

Omprakash Sharma

अहमदाबाद के सराकारी और निजी अस्पतालों में 354 बेड खाली

अहमदाबाद के सराकारी और निजी अस्पतालों में 354 बेड खाली

अहमदाबाद. शहर में पिछले दिनों कोरोना के कारण उत्पन्न हुई गंभीर स्थिति में अब आंशिक सुधार देखा जा रहा है। बुधवार को शहर में कोरोना के उपचार के लिए 354 बेड खाली दर्शाए गए हैं। सरकारी, मनपा संचालित एवं निजी अस्पतालों में कुल 9602 बेड में से 9248 बेड पर मरीज उपचाराधीन हैं। ये सभी बेड मेडिकल ऑक्सीजन युक्त तथा आईसीयू वाले बताए गए हैं।
अहमदाबाद महानगरपालिका के अनुसार मनपा संचालित शहर के एसवीपी (सरदार वल्लभभाई पटेल) हॉस्पिटल में ऑक्सीजन और आईसीयू के कुल 458 बेड में से 12 खाली हैं। जबकि मनपा संचालित ही वीएस अस्पताल के सभी 129, एल.जी. अस्पताल के सभी 240 तथा शारदाबेन अस्पताल के सभी 138 (ऑक्सीजन व आईसीयू) बेड भरे हुए हैं। सिविल मेडिसिटी व सोला सिविल के सभी 2267 बेड में से 2247 पर मरीज उपचाराधीन हैं। मात्र 20 बेड ही खाली हैं। इसके अलावा ईएसआईसी हॉस्पिटल में 50 में से 43 बेड पर मरीज हैं और सात खाली हैं। इसी तरह से शहर के 172 निजी अस्पतालों में उपलब्ध कोरोना उपचार वाले 4890 बेड में से 4708 पर मरीज हैं और 182 खाली हैं। शहर के 231 नर्सिंग होम्स में उपलब्ध 1420 बेड में से 1287 पर मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 133 खाली हैं। इस तरह से शहर में बुधवार की स्थिति में कुल 354 बेड खाली हैं। इनमें सरकारी और मनपा संचालित के कुल 32 बेड खाली हैं।

Home / Ahmedabad / अहमदाबाद के सराकारी और निजी अस्पतालों में 354 बेड खाली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो