scriptकोरोना महामारी का कहर गुजरात में अब एक्टिव मरीज एक लाख के पार, कुल केस 1000000 से अधिक | Corona : Gujarat now active patients one lakh | Patrika News
अहमदाबाद

कोरोना महामारी का कहर गुजरात में अब एक्टिव मरीज एक लाख के पार, कुल केस 1000000 से अधिक

 
एक ही दिन में 24485 नए मरीज, 13 की मौत
 
 

अहमदाबादJan 20, 2022 / 10:14 pm

Omprakash Sharma

कोरोना महामारी का कहर  गुजरात में अब एक्टिव मरीज एक लाख के पार, कुल केस 1000000 से अधिक

कोरोना महामारी का कहर गुजरात में अब एक्टिव मरीज एक लाख के पार, कुल केस 1000000 से अधिक

अहमदाबाद. गुजरात में कोरोना की तीसरी लहर प्रति दिन रेकॉर्ड तोड़ रही है। गुरुवार को राज्य में इस महामारी के एक्टिव केस जहां एक लाख के पार हो गए हैं वहीं कुल मामलों की संख्या भी एक मिलियन (10 लाख) से अधिक हो गई है। 24 घंटे में ही नए 24485 मरीज सामने आए हैं और 13 की मौत हो गई है।
राज्य में गुरुवार नए मामलों के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 104888 हो गई है। इसके साथ ही कुल मामले 1001563 हो गए हैं। एक दिन में सामने आए 24485 मरीजों में से सबसे ज्यादा 9957 मरीज अहमदाबाद जिले के हैं। इनमें शहर के 9837 हैं। जबकि सूरत जिले के कुल 3709 में से 2981 शहर के हैं। वडोदरा जिले में सामने आए 3194 में से 2823, राजकोट जिले में 1521 में से 1333, गांधीनगर में 734 में से 509, जामनगर में 599 में से 471, भावनगर में 587 में से 529 तथा जूनागढ़ जिले में 159 में से 129 मरीज शहर के हैं।
महानगरपालिका वाले जिलों के अलावा अन्य जिलों में सबसे ज्यादा आणंद के 558 मरीज एक ही दिन मेें सामने आए हैं। जबकि वलसाड जिले में 446, भरुच में 408, महेसाणा में 354, कच्छ में 346, नवसारी में 297, मोरबी में 206 मरीजों की पुष्टि हुई है।
10 जिलों में ही 100 से कम मरीज
प्रदेश के 33 जिलों में से केवल 10 जिले ही ऐसे हैं जहां 24 घंटे में नए मरीजों की संख्या 100 से कम दर्ज हुई है। इन जिलों में दाहोद (82), तापी (70), देवभूमि द्वारका (45), गिरसोमनाथ (40), महिसागर (24), अरवल्ली (18), बोटाद (15), नर्मदा (14), डांग (09) और छोटा उदेपुर (05) हैं।
इन जिलों में संक्रमण ने ली जान

प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के कारण सबसे अधिक सात लोगों की मौत अहमदाबाद शहर में हुई है। इसके अलावा सूरत शहर में दो, जामनगर शहर, गांधीनगर जिला एवं राजकोट जिले में एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया। इस महामारी के कारण अब तक 10199 लोगों की जान चली गई है।
104888 में से 156 वेंटिलेटर पर

प्रदेश में गुरुवार को कुल एक्टिव 104888 (एक लाख से अधिक) एक्टिव मरीजों में से 156 की हालत गंभीर होने पर वेंटिलेटर के माध्यम से उपचार किया जा रहा है। जबकि 104732 की हालत स्टटेबल है।

रिकवरी रेट में लगातार गिरावट

नए मरीजों की तुलना में डिस्चार्ज होने वाले मरीजों में लगातार कमी आ रही है। जिससे रिकवरी रेट में गिरावट आई है। यह रेट 88.51 फीसदी रह गई है। गुरुवार को 10310 मरीज ही डिस्चार्ज हुए थे।
2.47 लाख लोगों को वैक्सीन

राज्यभर में गुरुवार को 247111 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। 63677 लोगों को जहां प्रिकॉशन डोज दिए गए वहीं किशोर वर्ग को 38492 डोज दिए गए। इनके साथ ही प्रदेश में अब तक कुल 9.58 करोड़ से अधिक डोज दिए जा चुके हैं।

Home / Ahmedabad / कोरोना महामारी का कहर गुजरात में अब एक्टिव मरीज एक लाख के पार, कुल केस 1000000 से अधिक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो