scriptगुजरात में कोरोना टीकाकरण 61 हजार को लगी तीसरे चरण की वैक्सीन | Corona vaccination, 61 thousand took the third phase vaccine, Gujarat | Patrika News
अहमदाबाद

गुजरात में कोरोना टीकाकरण 61 हजार को लगी तीसरे चरण की वैक्सीन

बुजुर्गों के अलावा 45 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर बीमारों को लगे टीके
 

अहमदाबादMar 01, 2021 / 10:18 pm

Omprakash Sharma

गुजरात में कोरोना टीकाकरण 61 हजार को लगी तीसरे चरण की वैक्सीन

गुजरात में कोरोना टीकाकरण 61 हजार को लगी तीसरे चरण की वैक्सीन

अहमदाबाद. कोरोना के टीकाकरण के तीसरे चरण में सोमवार को 61 हजार से अधिक को वैक्सीन दी गई। इनमें साठ वर्ष से अधिक आयु वालों (बुजुर्गों) के अलावा वे गंभीर बीमार भी हैं जिनकी आयु 45 से 60 वर्ष के बीच है।
गुजरात में गत 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण के बाद सोमवार से तीसरा चरण शुरू हुआ है। पहले चरण में स्वस्थ्यकर्मियों से शुरूआत की गई थी। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों को टीके लगाने शुरू किए गए और अब बुजुर्गों और गंभीर मरीजों को टीका लगाने की शुरूआत हुई है। सोमवार को पहले दिन ही 61254 लोगों को वैक्सीन दी गई है। इनमें बुजुर्गों के
अलावा 45 वर्ष से अधिक आयु वाले गंभीर मरीज भी शामिल हैं। अब तक राज्य में 883601 लोगों को पहले डोज के रूप में कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है। जबकि दूसरा डोज लेने वालों की संख्या भी 189624 हो गई है। सोमवार को पूरे राज्य में 1345 केन्द्रों से टीकाकरण किया गया।
राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि कोरोना का टीका लेने वाले इन लोगों में से किसी को भी गंभीर दुष्प्रभाव नहीं हुआ है।

Home / Ahmedabad / गुजरात में कोरोना टीकाकरण 61 हजार को लगी तीसरे चरण की वैक्सीन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो