scriptGujarat: कोरोना महामारी से लडऩे मंत्रियों-विधायकों के वेतन में एक वर्ष तक 30 फीसदी कटौती | Corona virus, fund, Gujarat, ministers, MLAs, 30 percent Cut salary, | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: कोरोना महामारी से लडऩे मंत्रियों-विधायकों के वेतन में एक वर्ष तक 30 फीसदी कटौती

fund, Gujarat, ministers, MLAs, 30 percent Cut salary,Fight against Corona, Covid-19 Real Heroes, India fights Covid-19, Covid 19 Fighter,

अहमदाबादApr 06, 2020 / 09:31 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat: कोरोना महामारी से लडऩे मंत्रियों-विधायकों के वेतन में एक वर्ष तक 30 फीसदी कटौती

Gujarat: कोरोना महामारी से लडऩे मंत्रियों-विधायकों के वेतन में एक वर्ष तक 30 फीसदी कटौती

गांधीनगर. कोरोना वायरस के संकट से निबटने के लिए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने एक अहम निर्णय लेते हुए गुजरात के मंत्रियों और विधायकों के वेतन में अगले एक वर्ष तक 30 फीसदी कटौती की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के सभी विधायकों व मंत्रियों का एक वर्ष तक यानी 31 मार्च 2021 तक प्रति महीने वेतन से 30 फीसदी हिस्सा काटकर यह रकम कोरोना महामारी से लडऩे के लिए कार्य में खर्च किया जाएगा। मुख्यमंत्री के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा की उपस्थिति में आयोजित कोर कमिटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
रूपाणी ने यह भी घोषणा की कि राज्य के सभी विधायकों को मिलने वाली डेढ़ करोड़ की ग्रांट भी अगले एक वर्ष तक कोरोना के खिलाफ जनता के हित में खर्च किया जाएगा। प्रधानमंत्री के निर्णय को समर्थन करते हुए गुजरात सरकार ने भी यह निर्णय लिया है।
कोरोना वायरस से अब तक गुजरात में 12 की मौत हो चुकी है वहीं 146 पॉजिटिव केस पाए गए हैं।

Home / Ahmedabad / Gujarat: कोरोना महामारी से लडऩे मंत्रियों-विधायकों के वेतन में एक वर्ष तक 30 फीसदी कटौती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो