scriptCorona virus: राजकोट में और 16 शंकास्पद मरीज, दो बच्चे भी शामिल | Corona virus, Rajkot, suspected, patient, 2 minor | Patrika News
अहमदाबाद

Corona virus: राजकोट में और 16 शंकास्पद मरीज, दो बच्चे भी शामिल

Corona virus, Rajkot, suspected, patient, 2 minor

अहमदाबादApr 04, 2020 / 12:35 am

Uday Kumar Patel

Corona virus: राजकोट में और 16 शंकास्पद मरीज, दो बच्चे भी शामिल

Corona virus: राजकोट में और 16 शंकास्पद मरीज, दो बच्चे भी शामिल

राजकोट. राजकोट शहर में कोरोना के मरीज धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। अब तक कोरोना के 10 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। गुरुवार शाम से लेकर शुक्रवार सुबह तक और 16 शंकास्पद मरीजों का पता चला है। इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। साथ ही इसमें एक छत्तीसगढ़ से लौटा व्यक्ति भी है। इन सभी के नमूने जांच के लिए भेेजे गए है।
इन 16 नए शंकास्पद मरीजों में 10 राजकोट शहर, 3 राजकोट ग्रामीण और 3 अन्य जिलों के बताए जाते हैं।
फिलहाल नए 16 शंकास्पद और पहले के 9 सहित कुल 25 मरीज आईसोलेशन वार्ड में दाखिल हैं।10 कोरोना पॉजिटिव सहित कोई भी मरीज वेंटिलेटर पर नहीं है परंतु 75 वर्षीय वृद्ध की हालत गंभीर बताई जाती है। शेष का हालत स्थिर है।
4 लाख पशुओं के लिए प्रति पशु हरदिन 25 रुपए की सहायता देगी सरकार

अहमदाबाद. राज्य में पंजीकृत गोशाला और पांजरापोल के पशुओं को वर्तमान परिस्थिति में पर्याप्त घासचारा उपलब्ध कराने तथा पांजरापोल एवं गोशाला के संचालकों को आर्थिक कठिनाई महसूस नहीं होने के मुख्यमंत्री ने गौशालाओं और पांजरापोलों को सहायता देने का निर्णय किया है। रूपाणी ने इस निर्णय की घोषणा करते हुए कहा कि राज्य की पंजीकृत गोशाला व पांजरापोल के लगभग 4 लाख पशुओं के लिए सिर्फ अप्रेल महीने के लिए प्रति पशु प्रतिदिन 25 रुपए की सहायता राज्य सरकार देगी।

Home / Ahmedabad / Corona virus: राजकोट में और 16 शंकास्पद मरीज, दो बच्चे भी शामिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो