scriptपुलिस तो चालान काटेगी, जिम्मेदारी खुद भी समझो | Patrika News
जयपुर

पुलिस तो चालान काटेगी, जिम्मेदारी खुद भी समझो

5 Photos
2 weeks ago
1/5
यातायात नियमों की पालना के लिए यातायात पुलिस चालान पर चालान करती है। कई बार तो अभियान भी चलाए जाते हैं।
2/5
इसके बावजूद कई दुपहिया वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करना अपनी शान समझते हैं। हेलमेट पहनने को तो वे मानो बोझ ही मानते हैं।
3/5
कई हादसे तो बिना हेलमेट के हो रहे हैं। हेलमेट नहीं पहनने के कारण वाहन चालकों के सामान्य हादसे में भी मौत हो रही है।
4/5
राजधानी में पीछे की सवारी को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य किया हुआ है। इसके बावजूद पीछे की सवारी हेलमेट पहनने से बचती है।
5/5
फोटोज में ये जो नजारे आप देख रहे हैं तो यह तो मात्र एक बानगी है,जबकि सडक़ों पर बिना हेलमेट पहने कई वाहन चालक आसानी से नजर आ जाते हैं।
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.