scriptCoronavirus: गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना से 19 ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या 1888 पहुंची | Coronavirus, Gujarat, deaths, Ahmedabad | Patrika News
अहमदाबाद

Coronavirus: गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना से 19 ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या 1888 पहुंची

Coronavirus, Gujarat, deaths, Ahmedabad

अहमदाबादJul 02, 2020 / 09:12 pm

Uday Kumar Patel

Coronavirus: गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना से 19 ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या 1888 पहुंची

Coronavirus: गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना से 19 ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या 1888 पहुंची

अहमदाबाद. गुजरात में कोरोना से मौत का कहर बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 19 मरीजों ने दम तोड़ दिया।
इनमें सबसे ज्यादा 7 मौत अहमदाबाद जिले में दर्ज की गई। इसके अलावा सूरत जिले में 4, वडोदरा में 2, जूनागढ़, मेहसाणा, पाटण, खेड़ा, वलसाड व सुरेन्द्रनगर में भी एक-एक मरीज की मौत हुई। इस तरह अब तक राज्य में 1888 मौत दर्ज हो चुकी है।
राज्य में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें अहमदाबाद जिले में हुई है। यहां पर अब तक 1456 मौत हो चुकी है। सूरत में अब तक 167 मरीजों की मौत हो चुकी है। वडोदरा में 51 मंौतें दर्ज हो चुकी हैं।
राजकोट में 24 घंटे में कोरोना से 5 मौत

राजकोट. जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना से चार मौतें दर्ज की गई है। इनमें गांधीग्राम इलाके में रहने वाली एक महिला की कोरोना से मौत हुई। वहीं गुरुवार को 67 वर्ष, ६३ वर्ष और 68 वर्ष के बुजुर्ग मरीज की मौत हो गई। इसके अलावा और जेतपुर नवागढ़ के 60 वर्षीय बुजुर्ग ने भी कोरोना से दम तोड़ दिया। ये सभी मौत राजकोट के सिविल अस्पताल में हुई।

Home / Ahmedabad / Coronavirus: गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना से 19 ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या 1888 पहुंची

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो