scriptCoronavirus: गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 498 नए मरीज, लगातार 8वें दिन मरीजों की संख्या 400 से ज्यादा | Coronavirus, Gujarat, more than 400 positive cases | Patrika News
अहमदाबाद

Coronavirus: गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 498 नए मरीज, लगातार 8वें दिन मरीजों की संख्या 400 से ज्यादा

Coronavirus, Gujarat, more than 400 positive cases

अहमदाबादJun 06, 2020 / 07:43 pm

Uday Kumar Patel

Coronavirus: गुजरात में एक दिन में कोरोना पॉजिटिव के 498 नए मरीज, लगातार 8वें दिन मरीजों की संख्या 400 से ज्यादा

Coronavirus: गुजरात में एक दिन में कोरोना पॉजिटिव के 498 नए मरीज, लगातार 8वें दिन मरीजों की संख्या 400 से ज्यादा

अहमदाबाद. गुजरात में जून महीने में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में काफी ज्यादा बढोत्तरी देखी जा रही है। शनिवार को बीते 24 घंटे में 498 नए मामले सामने आए। इससे पहले अब तक का एक दिन का सबसे ज्यादा नए मरीज शुक्रवार को सामने आया था। इस तरह लगातार आठवें दिन और इस महीने में अब तक लगातार छह दिन नए मरीजों की संख्या 400 या इससे ज्यादा के आंकड़े को पार कर गई। उधर राज्य में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 19६१७ तक पहुंच गई है।
शनिवार को कुल नए मरीजों में सबसे ज्यादा 289 मरीज अहमदाबाद जिले में सामने आए। इसके साथ ही सूरत में 92, वडोदरा में 34, गांधीनगर में 20, राजकोट में 8, वलसाड में 7, मेहसाणा व पाटण में 6-6, साबरकांठा व कच्छ में 5-5, बनासकांठा व पंचमहाल में 4-4, भरूच व छोटा उदेपुर में 3-3, भावनगर, अरवल्ली, आणंद, खेड़ा, गिर सोमनाथ व नवासारी जिले में 2-2 मामले पाए गए।
अहमदाबाद में करीब 14 हजार मामले

अहमदाबाद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 13987 तक पहुंच गई है। सूरत में यह संख्या 2 हजार को पार करते हुए 2034 और वडोदरा में कोरोना मरीजों की संख्या 1258 हो चुकी है।

तारीख कुल पॉजिटिव मामले

३० मई 412
31 मई 438
1 जून 423
2 जून 415
3 जून 485
4 जून ४९२
5 जून 512
६ जून ४९८

Home / Ahmedabad / Coronavirus: गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 498 नए मरीज, लगातार 8वें दिन मरीजों की संख्या 400 से ज्यादा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो