scriptCoronavirus: गुजरात में कोरोना पॉजिटिव के 1034 नए मामले | Coronavirus, Gujarat, positive cases, Ahmedabad | Patrika News
अहमदाबाद

Coronavirus: गुजरात में कोरोना पॉजिटिव के 1034 नए मामले

Coronavirus, Gujarat, positive cases, Ahmedabad

अहमदाबादAug 06, 2020 / 10:46 pm

Uday Kumar Patel

Coronavirus: गुजरात में कोरोना पॉजिटिव के 1034 नए मामले

Coronavirus: गुजरात में कोरोना पॉजिटिव के 1034 नए मामले

अहमदाबाद. गुजरात में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 1034 नए मामले पाए गए। लगातार 17वें दिन राज्य में एक हजार से ज्यादा ज्यादा मामले पाए गए। इस तरह राज्य में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 67 हजार पार होते हुए 67811 तक पहुंच चुकी है।
राज्य में सूरत जिले में सबसे ज्यादा 238 नए मरीज मिले। अहमदाबाद में 151, वडोदरा में 118, राजकोट में ९0, भावनगर में 44, जूना$गढ़ में 41, मेहसाणा में 34, गांधीनगर में 32,जामनगर में 28, कच्छ में 27, खेड़ा में 21, अमरेली व पंचमहाल में 20-20, भरूच में 19, सुरेन्द्रनगर में 18, वलसाड में 16, गिर सोमनाथ में 15, मोरबी व साबरकांठा में 14-14, बोटाद में 12, दाहोद व महीसागर में 11-11, नवसारी में 9, पाटण में 7, आणंद व नर्मदा में 6-6, बनासकांठा, तापी में 2-2 और अरवल्ली, छोटा उदेपुर, डांग, देवभूमि द्वारका व पोरबंदर में एक मामले सामने आए।
अब तक 9 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार को राज्य में 24,569 टेस्ट किए गए। यह प्रति दस लाख आबादी पर 377.98 टेस्ट किया जा रहा है। अब तक कुल 9 लाख 3 हजार 782 टेस्ट हो चुके हैं। वहीं अब तक राज्य में कुल 4 लाख 85 हजार 59 लोगों को क्वारन्टाइन किया जा चुका है।

Home / Ahmedabad / Coronavirus: गुजरात में कोरोना पॉजिटिव के 1034 नए मामले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो