script10 और मतदान केंद्रों पर वीवीपैट पर्ची से गिनती | Counting from VVPat slip at 10 polling stations | Patrika News
अहमदाबाद

10 और मतदान केंद्रों पर वीवीपैट पर्ची से गिनती

गुजरात विधानसभा चुनाव में इस वर्ष पहली बार ईवीएम लगे वीवीपैट के साथ मतदान किया गया। अब मतगणना में राज्य की सभी 182 विधानसभा सीटों के एक-एक मतदान केन्द

अहमदाबादDec 17, 2017 / 12:07 pm

मुकेश शर्मा

Counting from VVPat slip at 10 polling stations

Counting from VVPat slip at 10 polling stations

अहमदाबाद।गुजरात विधानसभा चुनाव में इस वर्ष पहली बार ईवीएम लगे वीवीपैट के साथ मतदान किया गया। अब मतगणना में राज्य की सभी 182 विधानसभा सीटों के एक-एक मतदान केन्द्रों पर ईवीएम के साथ-साथ वीवीपैट स्लीप की भी गिनती होगी। चुनाव आयोग ने इन 182 मतदान केन्द्रों के अलावा और 10 मतदान केन्द्रों पर वीवीपैट से गिनती की बात कही है।

चुनाव आयोग के मुताबिक, इन दस मतदान केन्द्रों के मतदान अधिकारी ने मॉक पोल के दौरान कंट्रोल यूनिट (सीयू) में डाले गए वोट नहीं हटाए थे। इसलिए इन मतदान केन्द्रों पर वीवीपैट से गिनती होगी। इन 10 मतदान केन्द्रों में विसनगर सीट के रलिसणा-3, बेचराजी सीट के पिलूूदरा-1 व कटोसण-3, मोडासा सीट के जमाथा, वेजलपुर सीट के वेजलपुर-58, वटवा सीट के वस्त्राल-55, जमालपुर-खाडिया सीट के खाडिया-16, सावली सीट के पिलोल-2, संखेडा सीट के गोजपुर व सोनगीर शामिल हैं।

…गुजरात में भाजपा जीतेगी, हिमाचल में हारेगी : हार्दिक
पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के संयोजक हार्दिक पटेल ने शनिवार को एक बार फिर भाजपा पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वह ईवीएम में गड़बड़ी करेगी।
हार्दिक ने ट्विट में लिखा कि ‘गुजरात में भाजपा की हार का मतलब है भाजपा का पतन। ईवीएम में गड़बड़ी करके भाजपा गुजरात चुनाव जीतेगी और हिमाचल प्रदेश का चुनाव हारेगी, ताकि कोई प्रश्न ना उठाए।’

‘शनिवार और रविवार की रात को ईवीएम में गड़बड़ी करने जा रही है भाजपा, चुनाव हार रही है भाजपा। ईवीएम में गड़बड़ी नहीं होगी तो ८२ सीट भाजपा को मिल रही हैं।’
राहुल को ताजपोशी पर बधाई :

हार्दिक ने राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनने और शनिवार को पद पर उनकी ताजपोशी होने पर हार्दिक बधाई व शुभकामना दी। उन्होंने ट्विट के जरिए लिखा कि आप मजबूत विपक्ष बनकर जनता के मुद्दे उठाते रहें।

 

हार्दिक ने राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनने और शनिवार को पद पर उनकी ताजपोशी होने पर हार्दिक बधाई व शुभकामना दी। उन्होंने ट्विट के जरिए लिखा कि आप मजबूत विपक्ष बनकर जनता के मुद्दे उठाते रहें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो