scriptGujarat Hindi News : रेलवे का सामान चोरी करने वाले गिरोह के 4 लोग गिरफ्तार | crime, Railway, Theft, Government | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat Hindi News : रेलवे का सामान चोरी करने वाले गिरोह के 4 लोग गिरफ्तार

6.74 लाख का सामान बरामद

अहमदाबादFeb 07, 2022 / 01:08 pm

Binod Pandey

Gujarat Hindi News : रेलवे का सामान चोरी करने वाले गिरोह के 4 लोग गिरफ्तार

Gujarat Hindi News : रेलवे का सामान चोरी करने वाले गिरोह के 4 लोग गिरफ्तार

दाहोद. दाहोद पुलिस ने रेलवे का सामान चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 6.74 लाख का सामान बरामद किया है। गिरोह के कुल 6 सदस्य बताए हैं, इनमें दो की तलाश की जा रही है।
गिरोह के सदस्य दाहोद जिले में रेलवे लाइन की पुरानी पटरियों, लोहे के सामान आदि की चोरी करते थे। इसके लिए वे पहले रेकी कर रात मेें ट्रक आदि की सहायता से सामान उठा ले जाते थे। पुलिस को इनके चोरी करने संबंधी जानकारी मिलने पर छापेमारी कर गिरोह के 4 सदस्य दीपक ऊर्फ गोलू, रतनभाई, कनूभाई, शुभम को गिरफ्तार किया है। इनमें दो मूल रूप से दाहोद जबकि अन्य दो में से एक मेहसाणा और एक इंदौर का रहने वाला बताया गया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है।
नर्मदा कैनाल में कार गिरी, चालक का बचाव
आणंद. जिले की कपडवंज तहसील के आतरसुंबा के समीप एक कार नर्मदा नहर में गिर गई। घटना की जानकारी मिलने पर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच कर कार के अंदर फंसे कार चालक को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिए। इससे चालक का बच गया। जानकारी के अनुसार कपडवंज तहसील के आतरसुंबा के समीप नर्मदा नहर में कार गिर गई। कार गिरने की आवाज सुनकर लोग दौड़ पड़े और किसी तरह कार के अंदर से चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार कार चालक स्टीयरिंग से काबू खो बैठने से कार के साथ सीधे नहर में जा गिरा। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। किसी तरह चालक ाके बाहर निकालने में सफलता मिली जिससे वह बच गया।

Hindi News/ Ahmedabad / Gujarat Hindi News : रेलवे का सामान चोरी करने वाले गिरोह के 4 लोग गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो