scriptजनवरी में ठगे 17 हजार साइबर क्राइम ने जुलाई में दिलवाए | cyber fraud, victim gets back money back in 6 months | Patrika News
अहमदाबाद

जनवरी में ठगे 17 हजार साइबर क्राइम ने जुलाई में दिलवाए

cyber fraud, victim gets back money back in 6 months -दिव्यांग पीडि़त के घर जाकर पूरी की प्रक्रिया, समय पर शिकायत करने पर वापस मिल सकते हैं रुपए

अहमदाबादJul 23, 2022 / 09:58 pm

nagendra singh rathore

जनवरी में ठगे 17 हजार साइबर क्राइम ने जुलाई में दिलवाए

जनवरी में ठगे 17 हजार साइबर क्राइम ने जुलाई में दिलवाए

Ahmedabad साइबर ठगी का शिकार होने पर अगर आपकी ओर से तत्काल साइबर क्राइम के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत की जाती है तो आपकी राशि आपको वापस भी मिल सकती है। ऐसा ही कुछ हुआ है खेड़ा जिले की महुधा तहसील के सोमरवाडा गांव निवासी दिव्यांग तौफिकहुसैन मलेक (46) के साथ। 23 जनवरी को तौफिकहुसैन साइबर ठगी का शिकार हो गए थे। उनके खाते से ठग ने 17260 रुपए पार कर दिए थे। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी थी, जिससे साइबर क्राइम सेल की साइबर क्राइम इंसीडेंट रिस्पोंस यूनिट(आईआरयू) ने तत्काल कार्यवाही करते हुए जिस खाते में राशि ट्र्रांसफर हुई उसे फ्रीज करवा दिया। इसके साथ ही शिकायकर्ता को एक टिकट नंबर जारी किया। जिससे ठगी गई राशि को ठग निकाल नहीं पाया। पुलिस ने बैंक की मदद से यह राशि वापस ली और उसे अहमदाबाद के रेंज आईजी वी चंद्रशेखर और पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में पीडि़त तौफिकहुसैन को वापस लौटाया। पहले तो पुलिस ने पीडि़त को थाने बुलाया था लेकिन बाद में पता चला कि पीडि़त दिव्यांग है। वह चारपाई से उठ भी नहीं सकते हैं, जिससे प्रभारी पुलिस निरीक्षक सी वी नायक व उनकी टीम ने पीडि़त के घर पहुंचकर उन्हें उनकी ठगी हुई पूरी राशि 17260 रुपए वापस सौंपने की प्रक्रिया पूरी की। यह कार्यवाही शुक्रवार को की गई।

लूट का वांछित आरोपी गिरफ्तार

अहमदाबाद. लूट के मामले में वांछित चल रहे आरोपी मो.इरफान जैनुद्दीन सैयद को असलाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध सात महीने पहले प्राथमिकी दर्ज हुई है। तब से यह फरार चल रहा था। आरोपी के असलाली सर्कल के पास होने की सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे धर दबोचा।

Home / Ahmedabad / जनवरी में ठगे 17 हजार साइबर क्राइम ने जुलाई में दिलवाए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो