scriptस्थानीय निकाय चुनाव : आज शाम को थम जाएगा चुनाव प्रचार | Dadra Nagar Haveli District Panchayat, Gram Panchayat Elections | Patrika News
अहमदाबाद

स्थानीय निकाय चुनाव : आज शाम को थम जाएगा चुनाव प्रचार

प्रत्याशी कल कर सकेंगे मतदाताओं से जनसंपर्क, तैयारियां पूरी, रविवार को होगा मतदान
 

अहमदाबादNov 06, 2020 / 12:20 am

Gyan Prakash Sharma

स्थानीय निकाय चुनाव : आज शाम को थम जाएगा चुनाव प्रचार

स्थानीय निकाय चुनाव : आज शाम को थम जाएगा चुनाव प्रचार

सिलवासा. दादरा नगर हवेली जिला पंचायत, ग्राम पंचायत व सिलवासा नगर परिषद चुनाव के लिए प्रचार शुक्रवार शाम 5 बजे थम जाएगा। शनिवार को प्रत्याशी मतदाताओं से जनसंपर्क कर सकेंगे और रविवार को मतदान होगा। मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों केबीच इवीएम, वीवीपेट और अन्य सामग्री का वितरण शुरू हो गया है और सभी पार्टियां अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर शनिवार को पहुंच जाएगी।
स्थानीय निकाय चुनाव का प्रचार जारी है और भाजपा, जनतादल यु, कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के व निर्दलीय प्रत्याशी जोर-शोर से जुटे हुए हैं। चुनाव प्रचार का शोरगुल शुक्रवार शाम पांच बजे बाद शांत हो जाएगा और इसके बाद प्रत्याशी मतदाताओं के बीच जनसंपर्क करेंगे।
केंद्र से 100 मीटर दूरी तक निषेधाज्ञा लगाई


उधर, निर्वाचन विभाग ने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र पर हथियारधारी जवानों को तैनात किया है। केंद्र से 100 मीटर दूरी तक निषेधाज्ञा लगाई गई है। मतदान केन्द्र पर धुम्रपान व अन्य व्यसन करने की अनुमति नहीं है। मतदान केन्द्रों पर छांव-टेंट, पानी, बिजली, शौचालय आदि व्यवस्था की गई है। रविवार को मतदान सवेरे सात बजे से सायं 6 बजे तक चलेगा। संवदेनशील व अति संवेदनशील मतदाता केन्द्रों पर माइक्रो प्रेक्षक की स्थाई ड्यूटी लगाई गई हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत में चुनाव का संपूर्ण कार्यभार सेक्टर मजिस्ट्रेट देखेंगे। मतदान के बाद इवीएम व वीवीपेट कराड़ पॉलिटेक्नीक कॉलेज में कड़ी सुरक्षा में रखी जाएगी। चुनावों के कारण प्रशासन ने पुलिस गश्त बढ़ा दी है।

Home / Ahmedabad / स्थानीय निकाय चुनाव : आज शाम को थम जाएगा चुनाव प्रचार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो