scriptGujarat News : डाकोर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मंगलाआरती में शामिल हुए श्रद्धालु | Dakor, Religious, Lord Ranchor, Fagun Mela | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat News : डाकोर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मंगलाआरती में शामिल हुए श्रद्धालु

जय रणछोड़ से गूंजा मंदिर…
आज पूनम के साथ फागोत्सव भी
डाकोर की ओर जाने वाली सडक़ों पर श्रद्धालुओं का तांता

अहमदाबादMar 17, 2022 / 10:30 pm

Binod Pandey

Gujarat News : डाकोर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मंगलाआरती में शामिल हुए श्रद्धालु

Gujarat News : डाकोर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मंगलाआरती में शामिल हुए श्रद्धालु

आणंद. खेड़ा जिले के डाकोर स्थित राजा रणछोडऱाय मंदिर में दर्शन के लिए गुरुवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। समग्र राज्य से करीब पांच लाख श्रद्धालु डाकोर पहुंच चुके हैं। पंचांग के अनुसार होली पूनम गुुरुवार को होने से लोग सुबह से डाकोर पहुंचने लगे। लोगों ने ठाकोरजी का दर्शन कर खुद को धन्य माना। दूसरी ओर डाकोर को जोडऩे वाली सभी सडक़ों पर हजारों श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।


पूनम के दिन गुरुवार को खेड़ा जिले के डाकोर में रणछोडऱाय मंदिर में श्रद्धालुओं की खूब भीड़़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किए। सुबह से मंदिर में जय रणछोड़, माखन चोर के जयकारे लगते रहे। एक अनुमान के अनुसार गुरुवार को करीब पांच लाख श्रद्धालु डाकोर में थे। मंदिर के आसपास महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग कतार की व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने यहां पूरी तरह से मुस्तैद है जिससे किसी तरह की अनहोनी टाली जा सके। श्रद्धालुओं के लिए रात्रि में यात्राधाम विकास बोर्ड की ओर से नरसिंग टेकरी के सामने भगवान श्रीकृष्ण से संबंधित नाटक देखने की व्यवस्था की गई है। विभिन्न सेवा केन्द्रों पर लोगों की भीड़ मौजूद रही। उधर पदयात्रियों के मनोरंजन के लिए यात्राधाम विकास बोर्ड की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यात्रा मार्ग पर जगह-जगह लारी-गल्ले और फेरिए लोगों को जरूरत की चीजें उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे उनकी अच्छी कमाई भी हो रही है।
Gujarat News : डाकोर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मंगलाआरती में शामिल हुए श्रद्धालु
एसटी की 421 विशेष बसें तैनात
राज्य परिवहन निगम ने भी यात्रियों के लिए डाकोर पहुंचने को लेकर अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है। नडियाद की ओर से बड़ी संख्या मेंं श्रद्धालु डाकोर पहुंचते हैं। वापसी के समय सभी को परिवहन की व्यस्था के लिए एसटी विभाग की ओर से 421 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है। डाकोर-कपडवंज रोड पर अस्थाई तौर पर एसटी स्टैंड बनाया गया है। दूसरी ओर रेलवे ने भी श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की है। वडोदरा से विशेष ट्रेन नंबर 09149 वडोदरा डाकोर विशेष वडोदरा से सुंबह 10.35 बजे खुलेगी जो 11.07 बजे आणंद, 11.39 बजे उमरेठ,दोपहर 12.05 बजे डाकोर पहुंचेगी। यही ट्रेन दोपहर बाद 3.40 बजे डाकोर से खुलेगी। एसटी विभाग के डीसी एम बी रावल ने बताया कि डाकोर में फागुन पूनम का मेला चार दिन तक चलता है। इस दौरान लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। विभाग ने अतिरिक्त बसों के अलावा 46 दूसरी बसें वडोदरा, आणंद और सूरत की ओर चलाएगी।
Gujarat News : डाकोर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मंगलाआरती में शामिल हुए श्रद्धालु
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो