scriptAhmedabad : चार माह में धन्वंतरि के माध्यम से 10 लाख से अधिक का उपचार | Dhanvantari Rath, Gujarat Govt, AMC | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad : चार माह में धन्वंतरि के माध्यम से 10 लाख से अधिक का उपचार

सर्दी-खांसी के 5.66 फीसदी व बुखार के औसतन 2.67 फीसदी मरीज

अहमदाबादSep 06, 2020 / 07:05 pm

Omprakash Sharma

Ahmedabad : चार माह में धन्वंतरि के माध्यम से 10 लाख से अधिक का उपचार

Ahmedabad : चार माह में धन्वंतरि के माध्यम से 10 लाख से अधिक का उपचार

अहमदाबाद. कोरोना काल में लोगों के उपचार के लिए शुरु की गई धन्वंतरि रथ योजना के अन्तर्गत लगभग चार माह में 10 लाख से अधिक लोगों ने उपचार लिया। इनमें से सर्दी -खांसी के 5.66 फीसदी तो बुखार के करीब 2.67 फीसदी मरीज हैं।
गत 15 मई को चलते फिरते अस्पताल के रूप में शुरू किए गए धन्वंतरि रथ के माध्यम से अहमदाबाद शहर के कन्टेन्मेंट जोन में 160 स्थलों पर उपयोग में लिए गए रथों के माध्यम से अनेक लोगों को उपचार मिला। बढ़ते उपयोग के कारण सरकार ने इन रथों की संख्या बढ़ाई थी। इसके बाद मई माह में रथों से शहर के विविध क्षेत्रों में डेढ़ लाख लोगों का उपचार किया गया। उस दौरान 17 मई तक खांसी एवं सर्दी के 32.31 फीसदी तथा बुखार के 9.67 फीसदी मरीज सामने आए। गहन उपचार के बाद यह स्थिति शहर में सुधरती गई। मई माह के अंत तक शहर में खांसी-सर्दी के औसतन 20.70 तथा बुखार 6.32 फीसदी मरीज सामने आए थे। इस तरह से चार सितम्बर तक अहमदाबाद शहर में 10 लाख 197 कुल मरीजों कोधन्वंतरि रथ के माध्यम से उपचार दिया गया। इनमें से औसतन 5.66 फीसदी मरीज खांसी एवं सर्दी के सामने आए थे, जबकि 2.67 फीसदी बुखार के थे।

Home / Ahmedabad / Ahmedabad : चार माह में धन्वंतरि के माध्यम से 10 लाख से अधिक का उपचार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो