scriptअब डिजिटल से जुर्माना वसूली करेंगे टिकट चेकिंग कर्मचारी | digital, penalty, ticket checking staff, railway employees, POS | Patrika News
अहमदाबाद

अब डिजिटल से जुर्माना वसूली करेंगे टिकट चेकिंग कर्मचारी

digital, penalty, ticket checking staff, railway employees, POS: 200 पीओएस दिए कर्मचारियों को

अहमदाबादFeb 03, 2021 / 09:49 pm

Pushpendra Rajput

अब डिजिटल से जुर्माना वसूली करेंगे टिकट चेकिंग कर्मचारी

अब डिजिटल से जुर्माना वसूली करेंगे टिकट चेकिंग कर्मचारी

गांधीनगर. रेलवे भी डिजिटल इंडिया (digital india) की ओर कदम बढ़ा रहा है। अब टिकट चेकिंग (ticket checking) कर्मचारी यात्रियों से डिजिटल तरीके से जुर्माना (penlaty) वसूली कर सकेंगे। इसके लिए अहमदाबाद मंडल के टिकट चेकिंग कर्मचारियों को करीब 200 प्वाइन्ट ऑफ सेल (POS) मशीन दी गई हैं। इससे पूर्व आरक्षण केन्द्रों पर रेलकर्मियों को पीओएस मशीनें दी गई हैं ताकि डिजिटल भुगतान (digial payment) को ज्यादा से ज्यादा प्राथमिकता दी जाए।
अहमदाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रविन्द्र श्रीवास्तव एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक अतुल त्रिपाठी ने अमदुपुरा स्थित मंडल प्रबंधक कार्यालय में टिकट चेकिंग स्टाफ को करीब 200 पीओएस मशीनें वितरित की। वहीं रेलकर्मियों को पीओएस मशीनों का उपयोग करने को लेकर भी जानकारी दी गई। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीवास्तव ने इन रेलकर्मियों से ज्यादा से ज्यादा पीओएस मशीन का उपयोग करने पर जोर दिया गया।
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार झा ने मंडल के इस डिजिटल कदम की सराहना करते हुए यात्रियों से अनुरोध किया कि वे ट्रेनों तथा प्लेटफार्म पर रेलवे से ट्रांजैक्शन करते समय डिजिटल माध्यम का अधिक से अधिक प्रयोग करें।

Home / Ahmedabad / अब डिजिटल से जुर्माना वसूली करेंगे टिकट चेकिंग कर्मचारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो