scriptगांधीनगर स्टेशन पर पुनर्निर्माण कार्य से ट्रेनें प्रभावित | Due to redelopment at Gandhi nagar station, trains to be delay | Patrika News
अहमदाबाद

गांधीनगर स्टेशन पर पुनर्निर्माण कार्य से ट्रेनें प्रभावित

योगा एक्सप्रेस 30 तक नहीं जाएगी गांधीनगर

अहमदाबादApr 26, 2019 / 10:48 pm

Pushpendra Rajput

indian train

गांधीनगर स्टेशन पर पुनर्निर्माण कार्य से ट्रेनें प्रभावित

अहमदाबाद. अहमदाबाद मंडल के गांधीनगर स्टेशन पर पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है। इस स्टेशन पर ब्लॉक लिया गया है, जिससे गांधीनगर स्टेशन जाने वाली कई ट्रेनें 30 अप्रेल तक प्रभावित रहेंगी। ऐसे मेंं जो भी यात्री गांधीनगर से ट्रेनों में सफर करना चाहते हैं उनको अब अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से ही ट्रेन पकडऩा होगा।
ट्रेन संख्या 19031 अहमदाबाद-हरिद्वार योगा एक्सप्रेस को 30 अप्रैल तक वाया खोडियार-कलोल के परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। यह ट्रेन गांधीनगर नहीं जाएगी। इसी प्रकार 29 अप्रैल तक हरिद्वार से चलनेवाली 19032 हरिद्वार-अहमदाबाद योगा एक्सप्रेस भी गांधीनगर नहीं जाएगी तथा खोडियार-कलोल होकर अहमदाबाद आएगी ।
शांति एक्सप्रेस दौड़ेगी अहमदाबाद स्टेशन से
गांधीनगर से इन्दौर के बीच दौडऩे वाली शांति एक्सप्रेस अहमदाबाद स्टेशन दौड़ेगी। ट्रेन 19309 गांधीनगर- इंदौर शांति एक्सप्रेस 30 अप्रैल तक अहमदाबाद से चलेगी व गांधीनगर-अहमदाबाद के बीच निरस्त रहेगी। वहीं 29 अप्रैल तक इंदौर से चलने वाली ट्रेन 19310 इंदौर-गांधीनगर शांति एक्सप्रेस को भी अहमदाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। यह ट्रेन अहमदाबाद-गंांधीनगर के बीच निरस्त रहेगी। ट्रेन नम्बर 69191 आणंद-गांधीनगर मेमू 29 अप्रैल तक रद्द रहेगी। ट्रेन नम्बर 69192 गांधीनगर-आणंद मेमू 30 अप्रैल तक रद्द रहेगी। ट्रेन नम्बर 69131/69132 अहमदाबाद-गांधीनगर-अहमदाबाद मेमू 30 अप्रैल तक रद्द रहेगी।

Home / Ahmedabad / गांधीनगर स्टेशन पर पुनर्निर्माण कार्य से ट्रेनें प्रभावित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो