scriptGUJARAT ELECTION 2022 पोस्टल कवर पर छापे वोटिंग बढ़ाने के जतन | Efforts to increase voting by printed on postal cover | Patrika News
अहमदाबाद

GUJARAT ELECTION 2022 पोस्टल कवर पर छापे वोटिंग बढ़ाने के जतन

चुनाव आयोग की पहल

अहमदाबादNov 22, 2022 / 10:50 pm

Rajesh Bhatnagar

GUJARAT ELECTION 2022 पोस्टल कवर पर छापे वोटिंग बढ़ाने के जतन

GUJARAT ELECTION 2022 पोस्टल कवर पर छापे वोटिंग बढ़ाने के जतन

अहमदाबाद. निर्वाचन आयोग की ओर से डाक विभाग के जरिए गुजरात के नए मतदाता पहचान पत्रों का वितरण करने के लिए मतदान को प्रोत्साहित करने वाले संदेश के साथ कवर तैयार किए गए हैं। नए वोटर कार्ड को आकर्षक डिजाइन में तैयार करने के साथ ही घर तक पहुंचाने के लिए डाक कवर पर मतदाताओं को मतदान करने और मतदाता होने पर गर्व करने के लिए प्रोत्साहित करने वाले संदेशों के साथ मुद्रित किया गया है। इनके जरिए मतदाता पहचान पत्र वितरण के साथ-साथ मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इन सुधारों के बाद नए मतदाता पहचान पत्र बनाए गए। यह कार्ड एटीएम कार्ड के समान आकर्षक ढंग से डिजाइन किए गए हैं। साथ ही इनमें कई इनोवेशन भी जोड़े गए हैं। ये कार्ड अब आकर्षक डाक कवर में बांटे जा रहे हैं। नया कार्ड मिलने के साथ ही मतदाताओं को मतदान करने का संदेश भी मिल रहा है। इसके अलावा चुनाव आयोग की वेबसाइट, 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर, नाम पंजीकरण सत्यापन के लिए वोटर पोर्टल की जानकारी, वोटर हेल्पलाइन ऐप आदि का विवरण भी छपवाए गए हैं। इनसे नागरिकों को चुनाव आयोग की प्रक्रिया के बारे में पता चलता है। साथ ही मतदाता पंजीकरण की पात्रता तिथियां 1 जनवरी, 1 अप्रेल 1 जुलाई और 1 अक्टूबर भी दर्शाई गई हैं।
ऐसे संदेश
मतदाता होने का गौरव
अपना उम्मीदवार सोच-समझकर चुनें
कभी भी पोल मिस न करें, आपकी राय महत्वपूर्ण है
नैतिक मतदान कराएं
जागरूक और जागरूक मतदाता बनें
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो