scriptवडोदरा में एक चिकित्सक सहित मिले म्युकोरमाइकोसिस के आठ रोगी | Eight patients of mucoramycosis found in Vadodara including a doctor | Patrika News
अहमदाबाद

वडोदरा में एक चिकित्सक सहित मिले म्युकोरमाइकोसिस के आठ रोगी

वडोदरा में एक चिकित्सक सहित मिले म्युकोरमाइकोसिस के आठ रोगी

अहमदाबादDec 19, 2020 / 11:45 pm

Rajesh Bhatnagar

वडोदरा में एक चिकित्सक सहित मिले म्युकोरमाइकोसिस के आठ रोगी

वडोदरा में एक चिकित्सक सहित मिले म्युकोरमाइकोसिस के आठ रोगी

वडोदरा. वडोदरा शहर के एसएसजी व गोत्री सरकारी अस्पतालों में भी एक चिकित्सक सहित म्युकोरमाइकोसिस रोग के रोगी मिले हैं।
सूत्रों के अनुसार सितंबर महीने से अब तक इस रोग के सात मरीज वडोदरा में सामने आए, उनमें से दो को अहमदाबाद भेजा गया है। एसएसजी अस्पताल के अधीक्षक व कान-नाक-गला विभाग के अध्यक्ष डॉ. रंजन अय्यर के अनुसार सितंबर से अब तक चार मामले आए और चारों रोगी ठीक होकर घर चले गए।
गोत्री अस्पताल नोडल अधिकारी डॉ. शीतल मिस्त्री के अनुसार पिछले कुछ महीनों में तीन मामले आए, उनमें से दो को अहमदाबाद भेजा गया। दोनों अस्पतालों में नया मामला नहीं आया। वडोदरा मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता व पैथोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. तनुजा जावडेकर के अनुसार लैब में प्रतिवर्ष 10-15 नमूनों की जांच की जाती है।
वडोदरा के एक चिकित्सक को म्युकोरमाइकोसिस रोग होने का पता लगा है। उनका एक दांत हिलता था, उसके बाद तालवे के नीचे काला निशान हो गया और आवाज भी बदल गई। उन्होंने कान-नाक-गला रोग विशेषज्ञ से संपर्क किया। विशेषज्ञ के अनुसार 15 दिन में ही चिकित्सक की जांच करवाई गई और रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बावजूद शुरुआत में ही पता लगने के कारण उपचार किया जाएगा।

Home / Ahmedabad / वडोदरा में एक चिकित्सक सहित मिले म्युकोरमाइकोसिस के आठ रोगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो