script4042 औद्योगिक इकाइयों से 1654 करोड़ से ज्यादा की बिजली की रकम वसूलनी बाकी | Electric bill of 1654 Cr from industrial units not recovered | Patrika News
अहमदाबाद

4042 औद्योगिक इकाइयों से 1654 करोड़ से ज्यादा की बिजली की रकम वसूलनी बाकी

सबसे ज्यादा सूरत जिले की 986 औद्योगिक इकाइयों से 82980 लाख की रकम वसूलनी बाकी

अहमदाबादFeb 28, 2018 / 11:04 pm

Uday Kumar Patel

Electric bill, 1654 Cr, industrial units, not recovered
गांधीनगर. एक तरफ जहां राज्य सरकार औद्योगिक इकाइयों की स्थापना को बढ़ावा दे रही है वहीं यह भी दावा किया जा रहा है कि उद्योगों को स्थापित करने के लिए राज्य सरकार कई छूट भी दे रही है वहीं लगता है कि औद्योगिक इकाइयां छूट के साथ-साथ अन्य तरह का लाभ ले रही है। ऐसे में राज्य सरकार को राज्य में 4042 औद्योगिक इकाइयों से 1654 करोड़ से ज्यादा की रकम वसूलनी बाकी है।
राज्यभर में एक लाख से ज्यादा या इससे ज्यादा रकम वसूलनी बाकी है। इस तरह के राज्य में 4 हजार से ज्यादा औद्योगिक इकाइया हैं।
राज्य विधानसभा में कांग्रेस के विभिन्न विधायकों की ओर से बुधवार को पूछे गए सवाल के जवाब मेंं ऊर्जा मंत्री की ओर से यह जानकारी दी गई।
सबसे ज्यादा सूरत जिले की 986 औद्योगिक इकाइयों से 82980 लाख की रकम वसूलनी बाकी है।
भरूच जिले की 238 इकाइयों से 23803 लाख, वहीं राजकोट जिले की 375 इकाइयों से 2935 लाख, भावनगर की 244 इकाइयों से 3483 लाख, मोरबी की 260 इकाइयों से 4576 लाख तथा कच्छ की 208 इकाइयों से 6386 लाख की रकम वसूलनी बाकी है।
इस पर कांग्रेस का कहना है कि राज्य के किसानों या गरीब, मध्यमवर्गीय परिवार को घरेलू उपयोग का बिजली बिल नहीं भरने पर तब उनके बिजली कनेक्शन काटकर हजारों-लाखों का दंड वसूला जाता है वहीं राज्य में 4042 इकाइयों से एक लाख या इससे ज्यादा रकम वसूलना बाकी है। इन इकाइयों की कुल रकम 1654 करोड़ से भी ज्यादा की है। इन औद्योगिक इकाइयों से रकम वसूलने के बजाय बिजली कंपनियों की ओर से किसानों व गरीब मध्यम वर्ग के परिवारों को परेशान किया जाता है।

मंत्री ने कहा, बेन ने नेता बनाववा माटे शुभेच्छा
विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान शुरुआत में ही वाव से कांग्रेस विधायक गेनीबेन ठाकोर को प्रश्न पूछने का मौका मिला। पूर्व मंत्री व भाजपा नेता शंकर चौधरी को हराकर विधानसभा में प्रवेश करने वालीं गेनीबेन ने प्रश्न पूछने में तीन मिनट का समय लिया। उन्होंने पहले तो विधानसभा में बनासकांठा जिले में कांग्रेस के कुल 9 में से छह सीटें जीतने पर जनता को बधाई दी और फिर हाल ही में राज्य की सबसे बड़ी जिला पंचायत पर कांग्रेस की जीत पर बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा कि पहली बार प्रश्न पूछने के लिए उठी हैं इसलिए सभी उनका सहयोग करेंगे। इस पर मंत्री सौरभ पटेल ने कहा कि बेन ने नेता बनाने के लिए वे शुभेच्छा देते हैं (बने ने नेता बनावना माटे शुभेच्छा)।

Home / Ahmedabad / 4042 औद्योगिक इकाइयों से 1654 करोड़ से ज्यादा की बिजली की रकम वसूलनी बाकी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो