scriptअहमदाबाद के सोला क्षेत्र में बर्ड फ्लू का प्रवेश | Entry of bird flu in Sola area of Ahmedabad | Patrika News
अहमदाबाद

अहमदाबाद के सोला क्षेत्र में बर्ड फ्लू का प्रवेश

लिए गए नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिवआवाश्यक कदम उठाने के कलक्टर के आदेश

अहमदाबादMar 04, 2021 / 10:21 pm

Omprakash Sharma

अहमदाबाद के सोला क्षेत्र में बर्ड फ्लू का प्रवेश

file photo

अहमदाबाद. शहर के सोला के वाघरीवास में पिछले दिनों लिए गए नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। जिसे ध्यान में रखकर जिला कलक्टर ने असरग्रस्त क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में मुर्गियों का वैज्ञानिक तरीके से नष्ट करने के आदेश दिए हैं।
जिला कलक्टर (मजिस्ट्रेट) संदीप सागले ने सोला वाघरीवास के प्रभावित इलाके के एक किलोमीटर के दायरे में मुर्गा (मुर्गियों) का वैज्ञानिक तरीके से नष्ट करने के आदेश दिए है। इसके अलावा जहां मुर्गियों को रखा जाता था उन इलाकों में कीटनाशक का छिड़काव किया जाना होगा। साथ ही प्रभावित क्षेत्र पर आने जाने पर भी रोक लगाई गई है। प्रभावित क्षेत्र के दस किलोमीटर के दायरे को अलर्ट के रूप में घोषित किया गया है। जिला कलक्टर की ओर से जारी की गई अधिसूचना में बताया गया है कि यह रोग पक्षी से पक्षी और पक्षी से मनुष्य तक फैलने में सक्षम है जिससे अन्य आवश्यक कदम भी जरूरी हैं। आसपास के लोगों को सतर्कता बरतनी होगी।

Home / Ahmedabad / अहमदाबाद के सोला क्षेत्र में बर्ड फ्लू का प्रवेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो