scriptभारतीय उद्यमिता विकास संस्थान को Óसेंटर ऑफ एक्सीलेंसÓ का खिताब | excellence, center, development, institue, research, Gandhinagar | Patrika News
अहमदाबाद

भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान को Óसेंटर ऑफ एक्सीलेंसÓ का खिताब

excellence, center, development, institute, research, Gandhinagar

अहमदाबादNov 19, 2021 / 09:58 pm

Pushpendra Rajput

भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान को Óसेंटर ऑफ एक्सीलेंसÓ का खिताब

भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान को Óसेंटर ऑफ एक्सीलेंसÓ का खिताब

गांधीनगर. गांधीनगर स्थित भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई) को कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की ओर से Óसेंटर ऑफ एक्सीलेंसÓ का खिताब मिला है। यह नया उद्यम निर्माण और रोजगार बढ़ाने को सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षण और दक्षता प्रदान करता है। उभरते कौशल संबंधी अंतराल को दूर करता है और उद्योग की जरूरतों से मेल खाने वाले नवाचारों के लिए अनुसंधान करता है। ईडीआईआई के महानिदेशक डॉ. सुनील शुक्ला ने यह जानकारी दी।
उन्होंने खुशी जताते कहा कि मंत्रालय ने कई मापदंडों पर संस्थान की जांच के बाद मान्यता पांच वर्ष के लिए वैध होगी। एक Óसेंटर ऑफ एक्सीलेंसÓ एक ऐसा निकाय है, जो तेजी से उभरती टैक्नोलॉजी पर विशेष ध्यान देने के साथ विशिष्ट क्षेत्रों के लिए नेतृत्व, सर्वोत्तम अभ्यास, अनुसंधान और विकास सहायता, प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण और कौशल प्रशिक्षण प्रदान करता है। इसका अर्थ है ऐसा निकाय जहां उच्चतम मानकों को बनाए रखा जाता है।
यह नए उद्यम निर्माण और रोजगार बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण और दक्षता प्रदान करता है। उभरते कौशल अंतराल को दूर करता है और उद्योग की जरूरतों से मेल खाने वाले नवाचारों के लिए अनुसंधान करता है। कौशल और ज्ञान भारत के लिए आर्थिक विकास और सामाजिक विकास की प्रेरक शक्ति हैं और बदलते वैश्विक परिदृश्य को देखते हुए संस्थान ने उद्यमिता के आधार पर संपूर्ण आर्थिक विकास के लिए समाज के विभिन्न क्षेत्रों और वर्गों को लक्षित किया है।Ó
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो