scriptओखा-नाथद्वारा तथा हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन में लगे उत्कृष्ट रैक | Express train, utkrist track, new look, railway passengers, | Patrika News
अहमदाबाद

ओखा-नाथद्वारा तथा हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन में लगे उत्कृष्ट रैक

Express train, utkrist track, new look, railway passengers, ahmedabad news today

अहमदाबादFeb 02, 2020 / 11:05 pm

Pushpendra Rajput

ओखा-नाथद्वारा तथा हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन में लगे उत्कृष्ट रैक

ओखा-नाथद्वारा तथा हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन में लगे उत्कृष्ट रैक

राजकोट. अब ओखा-नाथद्वारा व हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेनों में भी उत्कृष्ट रैक लगाए जाएंगे।
राजकोट मंडल की “उत्कृष्ट परियोजना” में ट्रेन संख्या 19575 /19576 ओखा-नाथद्वारा एक्सप्रेस को अपग्रेड कर पहला रैक ओखा स्टेशन से आज रवाना हुआ। इसी ट्रेन के पैरिंंग रैक से प्रत्येक मंगलवार को हापा से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 22939/40 हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस भी उत्कृष्ट रैक से चलेगी।
राजकोट स्टेशन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक गोविंद प्रसाद सैनी, वरिष्ठ मंडल मिकेनीकल इंजीनियर एल एन देहमा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रवीन्द्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अभिनव जेफ तथा अन्य अधिकारियों ने इस नए उत्कृष्ट रैक का अवलोकन किया। यात्रियों ने इस सुविधा को काफी सराहा।
सैनी ने बताया कि उत्कृष्ट रैक में बेहतर यात्रा अनुभवों तथा यात्रियों के आरामदायक सफऱ पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया गया है। ट्रेन का नया लुक यात्रियों को बेहद पसंद आया। बेहतर यात्रा अनुभव के साथ अपग्रेडेड सुविधाओ का लाभ अब यात्री इस ट्रेन में उठा सकेंगे ।
इन ट्रेनों में पहले से उपलब्ध है उत्कृष्ट रैक: राजकोट मंडल से होकर जानेवाली ट्रेन संख्या 19579/19580 राजकोट-दिल्ली सराई रोहिला एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 19567/19568 ओखा-तूतीकोरिन एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22937/22938 राजकोट-रीवा एक्सप्रेस , ट्रेन संख्या 22969/22970 ओखा-वाराणसी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 19573/19574 ओखा-जयपुर एक्सप्रेस तथा ट्रेन संख्या 19218/19217 जामनगर-बांद्रा सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस को पहले ही उत्कृष्ट रैक से अपग्रेड कर दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो