scriptFDI: गुजरात ने देश में सर्वाधिक 51 फीसदी आईईएम, 262 विदेशी कंपनियों ने ऑपेरशन आरंभ किए | FDI, Gujarat, IEM, M K Das, govt, DPIIT | Patrika News
अहमदाबाद

FDI: गुजरात ने देश में सर्वाधिक 51 फीसदी आईईएम, 262 विदेशी कंपनियों ने ऑपेरशन आरंभ किए

FDI, Gujarat, IEM, M K Das, govt, DPIIT

अहमदाबादMay 30, 2020 / 01:51 am

Uday Kumar Patel

FDI: गुजरात ने देश में सर्वाधिक 51 फीसदी आईईएम, 262 विदेशी कंपनियों ने ऑपेरशन आरंभ किए

FDI: गुजरात ने देश में सर्वाधिक 51 फीसदी आईईएम, 262 विदेशी कंपनियों ने ऑपेरशन आरंभ किए

अहमदाबाद. गुजरात ने औद्योगिक निवेश के लिए इंडस्ट्रीयल एंटरप्रेन्योर्स मेमोरेंडम (आईईएम) के तहत पूरे देश में सबसे ज्यादा 51 फीसदी आईईएम प्राप्त कर एक और उपलब्धि हासिल की है। देश की पांच प्रतिशत आबादी वाला गुजरात औद्योगिक निवेश के लिए इरादा पत्रों में समग्र देश के आधे से ज्यादा के साथ अग्रसर रहा है।

उद्योग व खान विभाग के प्रधान सचिव मनोज कुमार दास ने कहा कि गुजरात घरेलू निवेश में भी काफी अच्छी मार्जिन से देश भर में शीर्ष राज्यों में शामिल है। एक अप्रेल 2019 से 30 सितम्बर 2019 के बीच गुजरात में 262 विदेशी कंपनियों ने अपने ऑपरेशन आरंभ किए। कई विदेशी कंपनियों ने गुजरात में निवेश को लेकर खासी रूचि दिखाई है।
राज्य में उद्योगों को ज्यादा प्रमाण में प्रेरित करने के लिए इज ऑफ डूइंग बिजनेस का दायरा बढ़ाया है वहीं सिंगल विंडो क्लियरेंस को भी सफलतापूर्वक लागू किया है। इस कारण इस निवेश में बढ़ोतरी हुई है। राज्य में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री, भारी उद्योग, केमिकल व फार्मास्यूटिकल्स व सर्विस सेक्टर जैसे अहम सेक्टर में निवेश किए गए हैं। इसके अलावा राज्य सरकार ने अर्थव्यवस्था को और ज्यादा बेहतर करने को लेकर एक उच्च स्तरीय समिति का भी गठन किया है।

Home / Ahmedabad / FDI: गुजरात ने देश में सर्वाधिक 51 फीसदी आईईएम, 262 विदेशी कंपनियों ने ऑपेरशन आरंभ किए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो