scriptअहमदाबाद के कोविड हॉस्पिटल में आग से इन 8 मरीजों की हुई मौत | Fire, covid 19 hospital, Ahmedabad city, Gujarat, death, ICU, Fire | Patrika News
अहमदाबाद

अहमदाबाद के कोविड हॉस्पिटल में आग से इन 8 मरीजों की हुई मौत

Fire, covid 19 hospital, Ahmedabad city, Gujarat, death, ICU, Fire brigade

अहमदाबादAug 06, 2020 / 11:05 am

nagendra singh rathore

अहमदाबाद के कोविड हॉस्पिटल में आग से इन 8 मरीजों की हुई मौत

अहमदाबाद के कोविड हॉस्पिटल में आग से इन 8 मरीजों की हुई मौत

अहमदाबाद. शहर के नवरंगपुरा इलाके में स्थित एक कोविड अस्पताल में गुरुवार तड़के लगी आग की घटना में जिन आठ मरीजों की मौत हुई है, उनके नाम सामने आए हैं। इनमें पांच पुरुष व तीन महिलाएं शामिल हैं। ये सभी इस अस्पताल में कोरोना का उपचार कराने के लिए भर्ती थे।
जानकारी के अनुसार नवरंगपुरा इलाके में स्थित निजी कोविड हॉस्पिटल में गुरुवार तड़के अचानक आग लगी।
इसके चलते धोलका के नवनीतलाल शाह, नरेन्द्र शाह, वेजलपुर निवासी आरिफ मंसूरी, अहमदाबाद वासणा निवासी लीलावती शाह, मेमनगर निवासी अरविंदभाई भावसार, मनूभाई रामी, पालडी निवासी आइशाबेन तिरमिजी, खेरालू निवासी ज्योतिबेन सिंधी की मौत हुई है।
इस अस्पताल को अहमदाबाद महानगर पालिका की ओर से कोरोना मरीजों की चिकित्सा करने की मंजूरी दी गई है। इसे कोरोना हॉस्पिटल के रूप में मंजूरी दी गई है। सूत्रों के अनुसार हॉस्पिटल में 50 बेड का कोविड अस्पताल बनाया गया है। इसमें घटना के समय करीब 40 से 45 मरीज भर्ती थे। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की करीब 8 गाडिय़ां व दस एंबुलेंस मौके पर पहुंची। कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक आठ मरीजों की मौत हो गई थी।
अहमदाबाद के कोविड हॉस्पिटल में आग से इन 8 मरीजों की हुई मौत

Home / Ahmedabad / अहमदाबाद के कोविड हॉस्पिटल में आग से इन 8 मरीजों की हुई मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो