अहमदाबाद

राहत की खबर: लगातार दूसरे दिन राज्य में 1 हजार से कम नए मामले

24 घंटे में सामने आए कोरोना के 848 नए मामले, 12 की हुई मौत, कुल मामले 816234, कुल मौत 9933
 

अहमदाबादJun 06, 2021 / 10:59 pm

MOHIT SHARMA

राहत की खबर

अहमदाबाद. गुजरात में कोरोना संक्रमण को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है। लगातार दूसरे दिन भी एक हजार से कम मामले सामने आए हैं। इससे पहले 15 मार्च को 890 और 14 मार्च को 810 मामले सामने आए थे। इसके अलावा छह जिलों में कोई नया मरीज नहीं मिला। रविवार को बीते 24 घंटे में राज्य में नए 848 नए मरीज मिले, जबकि 12 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना के मामले 816234 हो गए हैं और इनमें से 9933 की मौत भी हो गई।
राज्य में रविवार को सबसे अधिक 201 कोरोना के नए मरीज वडोदरा जिले के हैं। इसके अलावा सूरत जिले में 141, अहमदाबाद जिले में 134, जूनागढ़ में 56, राजकोट में 49, गिर सोमनाथ में 39, जामनगर में 31, भावनगर में 12 एवं गांधीनगर में 11 मरीज सामने आए हैं। राज्य में रविवार को दर्ज हुए 848 मरीजों के साथ ही कुल मामले 816234 हो गए हैं। प्रदेश में जिन 12 मरीजों की मौत हुई है उनमें सबसे अधिक अहमदाबाद शहर के तीन हैं। सूरत जिले में दो, वडोदरा, गिरसोमनाथ, जामनगर, बनासकांठा, भावनगर, गांधीनगर एवं अरवल्ली में एक-एक मरीज की मौत हो गई। 12 मरीजों की मौत समेत अब तक कोरोना के कारण 9933 की जान चली गई।
छह जिलों में नहीं मिला नया मरीज
प्रदेश के जिन छह जिलों में रविवार को एक भी नया मरीज सामने नहीं आया है। उन जिलों में सुरेन्द्रनगर, नर्मदा, डांग, छोटा उदेपुर, अरवल्ली एवं बोटाद शामिल हैं।
2915 को दी गई छुट्टी, 371 वेंटिलेटर पर
प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार से कम हो गई है। इनमें से 371 वेंटिलेटर पर व अन्य 17637 की हालत स्थिर बताई गई है। 24 घंटे में राज्य भर से 2915 को डिस्चार्ज किया गया, जिससे इस महामारी को मात देने वालों की संख्या भी 788293 हो गई है। अब रिकवरी रेट बढक़र 96.58 फीसदी पर पहुंच गई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.