अहमदाबाद

गुजरात: 24 घंटे में कोरोना से 97 मरीजों ने दम तोड़ा

नए मिलने वाले मरीजों का आंकड़ा 9 हजार के पार, सूरत शहर में 26 तो अहमदाबाद शहर में 25 की मौत, अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3,94,229

अहमदाबादApr 17, 2021 / 11:38 pm

MOHIT SHARMA

गुजरात: 24 घंटे में कोरोना से 97 मरीजों ने दम तोड़ा,गुजरात: 24 घंटे में कोरोना से 97 मरीजों ने दम तोड़ा,गुजरात: 24 घंटे में कोरोना से 97 मरीजों ने दम तोड़ा,गुजरात: 24 घंटे में कोरोना से 97 मरीजों ने दम तोड़ा,गुजरात: 24 घंटे में कोरोना से 97 मरीजों ने दम तोड़ा

अहमदाबाद. गुजरात में कोरोना का कहर जारी है। शनिवार को पूरे हुए 24 घंटे में ही 97 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इनमें से सूरत शहर में 26 और अहमदाबाद शहर में 25 लोगों की मौत शामिल हैं। दोनों शहरों को मिलाकर आधी से ज्यादा मौत दर्ज की गई है। उधर इसी दौरान राज्य में 24 घंटों में सामने आने वाले नए कोरोना मरीजों का आंकड़ा शनिवार को 9 हजार के आंकड़़े को पार कर दिया। राज्य में 9541 नए मरीज सामने आए। यह राज्य में मिले अब तक के सर्वाधिक मरीज हैं इसके अलावा सर्वाधिक मौत भी हैं। राजकोट जिले में 10 मौत (शहर में 8), वडोदरा जिले में 8 (शहर में 7), भावनगर जिले (शहर में 2) और जामनगर जिले (शहर में 2) में 4-4 मौत दर्ज की गई। सुरेन्द्रनगर जिले में 6, मोरबी में 3, बनासकांठा, मेहसाणा में 2-2 मौतें हुई। इसके साथ ही भरूच, बोटाद, डांग, गांधीनगर शहर, महीसागर, पंचमहाल, साबरकांठा जिले में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा। राज्य में एक ही दिन में 17 जिलों में मौत दर्ज की गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक 5267 मरीजों कोरोना के चलते दम तोड़ चुके हैं।
अहमदाबाद शहर में 3200 से ज्यादा नए मरीज
अहमदाबाद शहर में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। शनिवार को महज २४ घंटे में रिकॉर्ड़ 3241 मरीज अहमदाबाद शहर में पाए गए। वहीं अहमदाबाद ग्रामीण इलाके में 62 सहित जिले में 3303 मरीज मिले। इस तरह एक तिहाई नए मरीज इसी जिले में दर्ज किए गए। उधर सूरत शहर में 1720 सहित जिले में 2155 मामले पाए गए। वडोदरा जिले में 579, राजकोट में 494, जामनगर में 328, मेहसाणा में 262, भरूच में 235, भावनगर में 195 बनासकांठा में 178, नवसारी में 148, पाटण में 147, पंचमहाल में 107 नए मामले दर्ज किए गए।
राज्य में एक्टिव मरीज 55 हजार से ज्यादा
राज्य में कोरोना की विकट परिस्थिति पैदा होती जा रही है। राज्य के विविध जगहों पर कोरोना के 55 हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज हो गए हैं। फिलहाल राज्य में 55398 एक्टिव मरीजों में से 304 वेंटिलेटर पर बताए जा रहे हैं वहीं 55094 की हालत स्थिर है। एक दिन मेें 3783 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इसके साथ ही अब तक कोरोना महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या 333564 हो गई है। फिलहाल रिकवरी रेट कम होकर 84.61 फीसदी ही रह
गई है।
17 दिनों में 748 मौतें
अहमदाबाद. राज्य में कोरोना के कहर का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अप्रेल माह के 17 दिनों में अब तक 748 मौतें हो चुकी हैं। इस माह एक दिन में मौतों की संख्या 9 से लेकर 97 तक हो चुकी है।
तारीख मौत
1 अप्रेल 09
2 अप्रेल 11
3 अप्रेल 13
4 अप्रेल 14
5 अप्रेल 15
6 अप्रेल 17
7 अप्रेल 22
8 अप्रेल 35
9 अप्रेल 42
10 अप्रेल 49
11 अप्रेल 54
12 अप्रेल 55
13 अप्रेल 67
14 अप्रेल 73
15 अप्रेल 81
16 अप्रेल 94
17 अप्रेल 97
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.