scriptगुजरात सरकार ने जारी किया कृषि राहत पैकेज: फसल को 33 फीसदी से ज्यादा नुकसान होने पर मिलेगी 13 हजार प्रति हेक्टेयर की मदद | Gujarat, agriculture relief package, 4 district, online application, C | Patrika News
अहमदाबाद

गुजरात सरकार ने जारी किया कृषि राहत पैकेज: फसल को 33 फीसदी से ज्यादा नुकसान होने पर मिलेगी 13 हजार प्रति हेक्टेयर की मदद

Gujarat, agriculture relief package, 4 district, online application, CM Bhupendra patel, congress -4 जिलों के लिए ही पैकेज, सितंबर में भारी बारिश से हुआ था नुकसान

अहमदाबादOct 19, 2021 / 09:39 pm

nagendra singh rathore

गुजरात सरकार ने जारी किया कृषि राहत पैकेज: फसल को 33 फीसदी से ज्यादा नुकसान होने पर मिलेगी 13 हजार प्रति हेक्टेयर की मदद

गुजरात सरकार ने जारी किया कृषि राहत पैकेज: फसल को 33 फीसदी से ज्यादा नुकसान होने पर मिलेगी 13 हजार प्रति हेक्टेयर की मदद

अहमदाबाद. गुजरात में सितंबर महीने में हुई भारी बारिश के चलते किसानों की खरीफ फसल को काफी नुकसान हुआ है। उसे देखते हुए राज्य सरकार ने मंगलवार को किसानों के लिए कृषि राहत पैकेज जारी किया है। यह पैकेज राज्य के चार जिलों जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ एवं पोरबंदर के लिए जारी किया गया है। इन जिलों में सितंबर महीने में भारी बारिश के चलते फसलों को काफी नुकसान हुआ था।
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की ओर से मंगलवार को किसानों की मदद के लिए यह पैकेज जारी करने की घोषणा की गई है। पैकेज के तहत जिन किसानों की फसल को बारिश के चलते 33 फीसदी या उससे अधिक का नुकसान हुआ है। ऐसे फसल के नुकसान के मुआवजे के रूप में किसान को 13 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर की आर्थिक मदद दी जाएगी। यह मदद अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए ही दी जाएगी। इस मदद में एसडीआरएफ के प्रावधानों में गैर सिंचित फसल के रूप में अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए प्रति हेक्टेयर 6800 रुपए की मदद की जाएगी।
इसके अलावा यदि जमीनधारकता के आधार पर एसडीआरएफ के नियमों के तहत पांच हजार से कम राशि सहायता के रूप में दी जानी हो तो भी प्रति धाताधारक पांच हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का निर्णय किया है।
25 अक्टूबर से 20 नवंबर तक ऑनलाइन करना होगा आवेदन
इस मदद को पाने के लिए किसानों को 25 अक्टूबर से 20 नवंबर तक डिजिटल गुजरात पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी। इसका लाभ लेने के लिए प्रभावित किसानों को 8-अ, तलाटी की ओर से दिया जाने वाला खेत में बुवाई का प्रमाण-पत्र, आधार नंबर और बैंक खाते की पासबुक की प्रतिलिपि व मोबाइल नंबर का ब्यौरा देना होगा। संयुक्त खाताधारकों के मामले में एक ही खाताधारक को लाभ देने के किस्सों में अन्य खाताधारकों के हस्ताक्षर वाला अनापत्तिप्रमाण पत्र पेश करना होगा। इसके लिए टीडीओ के समक्ष आवेदन करना होगा। एक आधारकार्ड पर एक बार ही सहायता दी जाएगी।
सिर्फ 4 जिलों को ही राहत पैकेज, बाकी का क्या?
गुजरात प्रदेश कांग्रेस ने चार जिलों के लिए घोषित किए पैकेज का स्वागत किया लेकिन राज्य के अन्य जिलों के लिए राहत पैकेज नहीं घोषित करने पर सवाल भी उठाए हैं। गुजरात प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जयराज सिंह परमार ने कहा कि सरकार ने राहत पैकेज में भी कंजूसी की है। चार एकड़ तक नुकसान में मदद की जगह दो एकड़ तक ही मदद की घोषणा की है। पहले अधिकतम 25 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर तक की मदद दी जाती थी उसकी जगह अभी सिर्फ 13 हजार मदद देने की ही घोषणा की है। यह किसानों के साथ अन्याय के समान है।

Home / Ahmedabad / गुजरात सरकार ने जारी किया कृषि राहत पैकेज: फसल को 33 फीसदी से ज्यादा नुकसान होने पर मिलेगी 13 हजार प्रति हेक्टेयर की मदद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो