scriptGujarat assembly: डिप्टी सीएम की Hindi में जवाब पर खूब लगे ठहाके | Gujarat assembly, Deputy CM, Nitin Patel, Hindi | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat assembly: डिप्टी सीएम की Hindi में जवाब पर खूब लगे ठहाके

Gujarat assembly, Deputy CM, Nitin Patel, Hindi

अहमदाबादDec 14, 2019 / 12:18 am

Uday Kumar Patel

Gujarat assembly: डिप्टी सीएम की Hindi में जवाब पर खूब लगे ठहाके

Gujarat assembly: डिप्टी सीएम की Hindi में जवाब पर खूब लगे ठहाके

गांधीनगर. विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदन की कार्यवाही में प्रश्न काल के दौरान सदस्यों ने खूब ठहाके लगाए। प्रश्न काल के बाद पांच विधेयकों पर लंबी चर्चा हुई और चर्चा के बाद विधेयक पारित कर दिए गए।
डिप्टी सीएम की हिन्दी में जवाब पर खूब लगे ठहाके

विधानसभा में प्रश्न काल के दौरान अंतिम सवाल से पहले स्पीकर राजेन्द्र त्रिवेदी ने कांग्रेस विधायक ग्यासुद्दीन शेख से हिन्दी में सवाल पूछने और इसका जवाब भी इसी भाषा में देने को कहा। शेख ने डेंगू, मलेरिया से जुड़े सवाल अच्छी तरह हिन्दी में पूछे जबकि डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल जब जवाब देने उठे तो सदस्यों ने हिन्दी में जवाब देने को कहा। नितिन पटेल ने हिन्दी में ठीक-ठाक शुरुआत की लेकिन इस दौरान उन्होंने कई बार गुजराती और उर्दू मिश्रित हिन्दी में जवाब दिया। इस पर विधायकों ने खूब ठहाके लिए।
नितिन ने कहा, हूं जिद्दी माणस नथी
प्रश्नकाल के दौरान उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कांग्रेस विधायकों की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि वे अन्य की तरह जिद्दी नहीं हैं। (हुं बीजा लोको नी जेम जिद्दी माणस नथी)। नितिन की इस चुटकी पर सदन के सदस्य खूब हंसे।

Home / Ahmedabad / Gujarat assembly: डिप्टी सीएम की Hindi में जवाब पर खूब लगे ठहाके

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो