scriptGujarat: 2 वर्षों में 252 करोड़ से ज्यादा की liquor पकड़ी | Gujarat, assembly, liquor, 252 crores, IMFL, beer | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: 2 वर्षों में 252 करोड़ से ज्यादा की liquor पकड़ी

Gujarat, assembly, liquor, 252 crores,IMFL, beer

अहमदाबादDec 10, 2019 / 10:40 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat: 2 वर्षों में 252 करोड़ से ज्यादा की liquor पकड़ी

Gujarat: 2 वर्षों में 252 करोड़ से ज्यादा की liquor पकड़ी

गांधीनगर. गुजरात में पिछले 2 वर्षों के दौरान 252 करोड़ से ज्यादा की शराब पकड़ी गई। इनमें देसी शराब, विदेशी शराब व बीयर शामिल है। कांग्रेस के विभिन्न विधायकों की ओर से गुजरात विधानसभा में विभिन्न जिलों के संबंध में पूछे गए लिखित सवालों के जवाब में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी में यह जानकारी दी। गत 31 अक्टूबर 2019 तक की स्थिति के मुताबिक इन दो वर्षो में जप्त की गई विदेशी शराब की कीमत 231 करोड़ है, जप्त बीयर की कीमत 17.70 करोड़ वहीं जप्त देसी शराब की कीमत 3.12 करोड़ बताई गई है। इस अवधि के दौरान राज्य में 18 लाख से ज्यादा देसी शराब, 1.38 करोड़ विदेशी शराब की बोतल तथा बीयर की 17 लाख से ज्यादा बोतल पकड़ी गई। गुजरात में पूरी तरह नशाबंदी है। यहां पर शराब की बिक्री, निर्माण व खपत पर पूरी तरह प्रतिबंध है।
जिला वार आंकड़ों को देखे तो पता चलेगा कि सबसे ज्यादा 2.37 लाख लीटर देसी शराब अहमदाबाद जिले में जप्त की गई। इसके बाद जूनागढ़ जिले में 3.3 लाख लीटर, सूरत में 2 लाख लीटर, राजकोट जिले में 1.05 लाख लीटर तथा वडोदरा जिले में 82 हजार लीटर शराब पकड़ी गई।
राज्य में बीयर की सबसे ज्यादा 3.4 लाख बोतलें वलसाड जिले से जप्त की गई। इसके बाद सूरत जिले से 1.8 लाख बोतल, नवसारी जिले से 1.6 लाख लीटर, बनासकांठा जिले से 1.4 लाख लीटर तथा वडोदरा जिले से १.०६ बोतल बीयर पकड़ी गई। उधर विदेशी शराब जप्ती के मामले में सबसे ज्यादा 22.59 लाख बोतल सूरत जिले से पकड़ी गई। वलसाड जिले से 17.57 लाख की बोतल, बनासकांठा जिले से 12.35 लाख, पंचमहाल जिले से 8.5 लाख और अहमदाबाद जिले से 8.3 लाख बोतल पकड़ी गई।

Home / Ahmedabad / Gujarat: 2 वर्षों में 252 करोड़ से ज्यादा की liquor पकड़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो