गुजरात विधानसभा का बजट सत्र 2 जुलाई से
-पहले ही दिन वित्त मंत्री नितिन पटेल पेश करेंगे बजट

गांधीनगर. चौदहवीं गुजरात विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार से आरंभ होगा। सत्र के पहले दिन बजट पेश किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री नितिन पटेल वित्तीय वर्ष 2019-20 का बजट पेश करेंगे।
इससे पहले लोकसभा चुनावों को देखते हुए गत सत्र में 20 फरवरी को लेखानुदान पेश किया गया था। यह लेखानुदान गत अप्रेल से जुलाई के चार महीनों के लिए पेश किया गया था।
लोकसभा चुनाव और राज्य विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा की जीत के बाद पहली बार विधानसभा का सत्र आयोजित हो रहा है। चौदहवीं विधानसभा के चौथे सत्र में 8 सरकारी विधेयक, विनियोग विधेयक और कर संबंधी विधेयक पेश किए जाएंगे। इस सत्र के दौरान 16 कार्य दिवस में कुल 20 बैठक आयोजित होगी। 5 जुलाई तक चलने वाले विधानसभा सत्र के दौरान गैर सरकारी कामकाज तीन दिनों तक चलेगा। बजट पर सामान्य चर्चा चार दिनों तक चलेगी। विभागवार मांगों पर चर्चा बारह दिनों तक चलेगी और अंतिम दिन का प्रस्ताव पेश किया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज