scriptGujarat bypolls: कांग्रेस के विधायक रह चुके इस ओबीसी नेता को अब भाजपा ने बनाया प्रत्याशी | Gujarat bypolls: Alpesh Thakor gets ticket from BJP | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat bypolls: कांग्रेस के विधायक रह चुके इस ओबीसी नेता को अब भाजपा ने बनाया प्रत्याशी

-Gujarat assembly bypolls, 6 Candidates, BJP
-Alpesh Thakor, Radhanpur, Dhavajsinh Jhla-Bayad
 
 

अहमदाबादSep 30, 2019 / 12:49 am

Uday Kumar Patel

Gujarat bypolls: कांग्रेस के विधायक रह चुके इस ओबीसी नेता को अब भाजपा ने बनाया प्रत्याशी

Gujarat bypolls: कांग्रेस के विधायक रह चुके इस ओबीसी नेता को अब भाजपा ने बनाया प्रत्याशी

अहमदाबाद. भाजपा ने गुजरात के छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की। रविवार देर रात जारी की गई सूची में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए अल्पेश ठाकोर और धवल सिंह झाला के नाम भी शामिल दिखे। ठाकोर को जहां राधनपुर सीट से मैदान में उतारा गया है वहीं बायड से झाला को प्रत्याशी बनाया है। दोनों नेताओं ने इसी सीटों से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में 2017 के विधानसभा चुनाव में जीते थे।
इन दोनों सीटों के साथ-साथ भाजपा ने थराद से जीवराज भाई पटेल, खेरालू से अजमलभाई ठाकोर, अमराईवाडी से जगदीश पटेल तथा लुणावाडा से जिग्नेश सेवक को उम्मीदवार बनाया गया है। ये सभी प्रत्याशी सोमवार को नामांकन भरेंगे। इसी दिन नामांकन भरने की अंतिम तारीख है।
गत जुलाई महीने में राज्यसभा के चुनाव के दौरान ठाकोर व झाला ने कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा दिया था और बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे। कांग्रेस के पूर्व विधायक रह चुके इन दोनों नेताओं को उनकी परंपरागत सीटों से उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा थी।
इन सीटों पर 21 अक्टूबर को उपुचनाव होंगे वहीं 24 अक्टूबर को मतगणना होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो