अहमदाबादPublished: Oct 24, 2022 08:09:09 am
nagendra singh rathore
Gujarat Congress delegate joins BJP: कांग्रेस के पास भविष्य को लेकर कोई विजन नहीं- नितिन पटेल
Ahmedabd. कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने वाले डेलिगेट नितिन पटेल ने रविवार को गांधीनगर स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचकर केसरिया धारण कर लिया। भाजपा में शामिल होते ही नितिन पटेल के सुर बदल गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास भविष्य को लेकर कोई विजन नहीं है। इतना ही नहीं कांग्रेस पार्टी के पास ऐसे कोई मुद्दे ही नहीं है जिसके जरिए वह जनता के पास जाकर मत मांग सके। गुजरात प्रदेश भाजपा के महामंत्री प्रदीप सिंह वाघेला ने केसरिया खेस और टोपी पहनाकर नितिन पटेल को भाजपा में शामिल किया। नितिन पटेल 2017 के विधानसभा चुनाव में नारणपुरा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रह चुके हैं।