scriptGujarat: सदन की कार्यवाही से पूरा विपक्ष अनुपस्थित, गुजरात विधानसभा में भाजपा विधायकों की उपस्थिति में चली कार्यवाही | Gujarat, Congress, MLAs, Opposition, absent, assembly | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: सदन की कार्यवाही से पूरा विपक्ष अनुपस्थित, गुजरात विधानसभा में भाजपा विधायकों की उपस्थिति में चली कार्यवाही

Gujarat, Congress, MLAs, Opposition, absent, assembly

अहमदाबादMar 18, 2020 / 03:16 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat: सदन की कार्यवाही से पूरा विपक्ष अनुपस्थित, गुजरात विधानसभा में भाजपा विधायकों की उपस्थिति में चली कार्यवाही

Gujarat: सदन की कार्यवाही से पूरा विपक्ष अनुपस्थित, गुजरात विधानसभा में भाजपा विधायकों की उपस्थिति में चली कार्यवाही

अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा में मंगलवार को एक ऐतिहासिक घटना घटी। राज्य विधानसभा में मंगलवार की बैठक में विपक्षी कांग्रेस का एक भी विधायक उपस्थित नहीं रहा। मांग पर चर्चा के दौरान पूरा विपक्ष अनुपस्थित था। इस तरह विधानसभा की कार्यवाही बिना विपक्ष के चली।
विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सूरत शहर से भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि राजस्थान गए हुए कांग्रेस के विधायक जब गुजरात वापस लौटें तब उन्हें दो सप्ताह तक आईसोलेशन वार्ड में रखा जाए। इसके साथ ही उन्होंने 26 मार्च को राज्य सभा के चुनाव के दौरान मतदान से भी अलग रखे जाने की मांग की।
गुजरात की 14वीं विधानसभा के छठे सत्र के दौरान राज्य सभा चुनाव से पहले कांग्रेस के पांच विधायकों ने इस्तीफा दिया। राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के डर को देखते हुए कांग्रेस के कुछ विधायकों को जयपुर ले जाया गया है।
राज्य सभा से चुनाव से पहले करीब 65 कांग्रेस विधायक इन दिनों जयपुर में हैं। राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग के डर के चलते कांग्रेस अपने विधायकों को राज्य से बाहर ले गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो