scriptGujarat गुजरात में 27 दिनों के बाद कोरोना के नए मामले 10 हजार से कम, 15 हजार से ज्यादा रिकवर | Gujarat, corona, news cases, 10 thousand, | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat गुजरात में 27 दिनों के बाद कोरोना के नए मामले 10 हजार से कम, 15 हजार से ज्यादा रिकवर

Gujarat, corona, news cases, 10 thousand,

अहमदाबादMay 14, 2021 / 09:12 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat गुजरात में 27 दिनों के बाद कोरोना के नए मामले 10 हजार से कम, 15 हजार से ज्यादा रिकवर

Gujarat गुजरात में 27 दिनों के बाद कोरोना के नए मामले 10 हजार से कम, 15 हजार से ज्यादा रिकवर,Gujarat गुजरात में 27 दिनों के बाद कोरोना के नए मामले 10 हजार से कम, 15 हजार से ज्यादा रिकवर,Gujarat गुजरात में 27 दिनों के बाद कोरोना के नए मामले 10 हजार से कम, 15 हजार से ज्यादा रिकवर

अहमदाबाद. गुजरात में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के नए मामले 10 हजार से कम आए। दस हजार से कम मामले करीब एक महीने बाद सामने आए हैं। वहीं एक दिन में 15 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी। गत 17 अप्रेल को 9451 नए मामले सामने आए थे। गत 18 अप्रेल से हर दिन दस हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे थे। नए मरीजों की संख्या जहां 9995 रही वहीं 104 मरीजों की भी मौत हुई। इस तरह नए मामलों व मौतों में थोड़ी कमी आई है।
शुक्रवार को सबसे ज्यादा नए 2824 मामले अहमदाबाद जिले में दर्ज किए गए। इसके बाद वडोदरा में 1068 मामले, सूरत में 850 और राजकोट में 622 मामले पाए गए। जूनागढ़ जिले में 497, जामनगर जिले में 393, मेहसाणा में 338, भावनगर में 308 अमरेली में 285, बनासकांठा में 235 नए मरीज सामने आए। अब तक राज्य में कुल संक्रमित की संख्या 7 लाख 35 हजार 348 हो चुकी है।
उधर सबसे ज्यादा 16 मौत भी अहमदाबाद जिले में हुई। सूरत जिले में 13, वडोदरा और राजकोट में 10- 10, जामनगर में 9 तथा जूनागढ़ जिले में 8 मरीजों ने दम तोड़ा। इस तरह अब तक राज्य में 8944 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Hindi News/ Ahmedabad / Gujarat गुजरात में 27 दिनों के बाद कोरोना के नए मामले 10 हजार से कम, 15 हजार से ज्यादा रिकवर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो