scriptCoroanviruis: गुजरात में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 675 मरीज, लगातार पांचवें दिन 600 से ज्यादा मरीज | Gujarat, Coronavirus, Ahmedabad | Patrika News
अहमदाबाद

Coroanviruis: गुजरात में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 675 मरीज, लगातार पांचवें दिन 600 से ज्यादा मरीज

Gujarat, Coronavirus, Ahmedabad

अहमदाबादJul 02, 2020 / 12:52 am

Uday Kumar Patel

Coroanviruis: गुजरात में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 675 मरीज, लगातार पांचवें दिन 600 से ज्यादा मरीज

Coroanviruis: गुजरात में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 675 मरीज, लगातार पांचवें दिन 600 से ज्यादा मरीज

अहमदाबाद. गुजरात में कोरोना का संक्रमण दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। बुधवार को बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के नए मामले का नया रिकॉर्ड बना। राज्य में पहली बार कोरोना के 675 नए मामले सामने आए। यह लगातार पांचवां दिन है जब कोरोना मरीजों की संख्या 600 से ज्यादा पाई गई है। इससे पहले गत 28 जून को एक दिन में 624 नए मरीज सामने आए थे।
उधर अब राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 33 हजार पार करते हुए 33318 तक पहुंच गई है।
बुधवार को कोरोना के सबसे ज्यादा मामले अहमदाबाद जिले में पाए गए। यहां पर 215 मामले सामने आए। सूरत में 211 नए मामले पाए गए। जिले में लगातार दूसरे दिन 200 से ज्यादा मामले आए। वडोदरा में 57 नए मामले पाए गए।
इस तरह अहमदाबाद जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 21 हजार को पार करते हुए 21128 तक पहुंच चुकी है। सूरत में यह संख्या 5 हजार से ज्यादा होते हुए 5040 तक पहुंच चुकी है और वडोदरा जिले में अब तक 2324 कोरोना मरीज हो चुके हैं।

Home / Ahmedabad / Coroanviruis: गुजरात में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 675 मरीज, लगातार पांचवें दिन 600 से ज्यादा मरीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो