scriptGujarat: लगातार सातवें दिन सूरत में कोरोना मरीजों की संख्या अहमदाबाद से ज्यादा | Gujarat, Coronavirus, Ahmedabad, Surat | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: लगातार सातवें दिन सूरत में कोरोना मरीजों की संख्या अहमदाबाद से ज्यादा

Gujarat, Coronavirus, Ahmedabad, Surat

अहमदाबादJul 10, 2020 / 11:06 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat: लगातार सातवें दिन सूरत में कोरोना मरीजों की संख्या अहमदाबाद से ज्यादा

Gujarat: लगातार सातवें दिन सूरत में कोरोना मरीजों की संख्या अहमदाबाद से ज्यादा

अहमदाबाद. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती चली जा रही है। लगातार सातवें दिन सूरत जिले में कोरोना के सबसे ज्यादा 269 नए मामले पाए गए। अहमदाबाद में यह संख्या 165 पाई गई।
इसके अलावा भावनगर में 71 मामले, वडोदरा में 69 मामले, गांधीनगर में 31, नवसारी में 27, जामनगर व सुरेन्द्रनगर में 23-23 मेहसाणा में 21, खेड़ा में 17, जूूनागढ़ में 18, भरूच व बनासकांठा में 14-14, गिर सोमनाथ में 11, दाहोद व साबरकांठा में 8-8, आणंद व पंचमहाल में 7-7, वलसाड व मोरबी में 5-5, पाटण, कच्छ व छोटा उदेपुर में 4-4, अमरेली में 3, अरवल्ली व बोटाद में 2-2, तापी में 3 व पोरबंदर में एक मामला पाया गया।

इस तरह अहमदाबाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 22745 हो चुकी है वहीं सूरत में अब 7307 और वडोदरा में फिलहाल 2905 कोरोना मरीज हैं।

जूनागढ़ में 18 मामले, एक मौत

जूनागढ़ जिले में 18 मामले सामने आए। इनमें जूना$गढ़ शहर और विसावदर सहित अन्य मामले शामिल हैं। जूनागढ़ के लक्ष्मीनगर में रहने वाले 68 वर्षीय वृद्ध की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही उसे अस्पताल में दाखिल किया गया था। इस मरीज की शुक्रवार को मौत हो गई। मरीज को डायबिटीज व हृदय की बीमारी भी थी। इस तरह जूनागढ़ में अब तक चार मरीजों की मौत हो चुकी है वहीं अब तक 246 मामले सामने आ चुके हैं।

Home / Ahmedabad / Gujarat: लगातार सातवें दिन सूरत में कोरोना मरीजों की संख्या अहमदाबाद से ज्यादा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो