scriptGujarat: गुजरात में कोरोना से 15 मौतें , अब तक 2000 से ज्यादा | Gujarat, Coronavirus, deaths, | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: गुजरात में कोरोना से 15 मौतें , अब तक 2000 से ज्यादा

Gujarat, Coronavirus, deaths,

अहमदाबादJul 09, 2020 / 11:09 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat: गुजरात में कोरोना से 15 मौतें , अब तक 2000 से ज्यादा

Gujarat: गुजरात में कोरोना से 15 मौतें , अब तक 2000 से ज्यादा

अहमदाबाद. गुजरात में कोरोना के कारण गुरुवार को बीते 24 घंटे में 15 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इनमें सबसे ज्यादा 6 मौतें सूरत जिले में हुई। अहमदाबाद जिले में पांच मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा अरवल्ली, पाटण, बनासकांठा व भरूच में एक-एक मौत दर्ज की गई। इस तरह अब तक राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2010 हो चुकी है।
अहमदाबाद में अब तक 1506 लोगों की मौत हो चुकी है। सूरत में यह संख्या 200 के पार पहुंचते हुए 202 हो चुकी है। वडोदरा में 49, गांधीनगर में 31, अर वल्ली में 23, राजकोट में 17, बनासकांठा में 15 तथा भरूच में 11 मरीजों की मौत हो चुकी है।
9528 एक्टिव मरीज

राज्य में कोरोना के अब 9528 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से 72 वेंटिलेटर पर हैं वहीं 9456 की हालत स्थिर है। गुरुवार को 429 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही राज्य में अब तक 27742 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।

अहमदाबाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 22580 हो चुकी है वहीं सूरत में अब 7 हजार से ज्यादा मरीज हो चुके हैं। वडोदरा में फिलहाल 2836 कोरोना मरीज हैं।

Home / Ahmedabad / Gujarat: गुजरात में कोरोना से 15 मौतें , अब तक 2000 से ज्यादा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो