इन 17 नए शहरों में आज रात से कफ्र्यू
रविवार रात 10 बजे से सुरेन्द्रनगर, ध्रांगध्रा, मोरबी, वांकानेर, गोधरा विजलपोर (नवसारी), नवसारी, धोराजी, ब्यारा, वापी, वलसाड़, भरुच, अंकलेश्वर, कलोल (गांधीनगर), गोंडल, जेतपुर (राजकोट), कालावाड (जामनगर) में रात्रि कफ्र्यू लागू हो रहा है। इसके साथ अन्य 10 महानगर व शहर जिसमें अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, भावनगर, जामनगर, जूनागढ़, गांधीनगर, आणंद और नडियाद में भी कफ्र्यू लागू रहेगा। कुल मिलाकर राज्य के 27 नगर, महानगरों में रात्रि कफ्र्यू की पालना होगी।
रविवार रात 10 बजे से सुरेन्द्रनगर, ध्रांगध्रा, मोरबी, वांकानेर, गोधरा विजलपोर (नवसारी), नवसारी, धोराजी, ब्यारा, वापी, वलसाड़, भरुच, अंकलेश्वर, कलोल (गांधीनगर), गोंडल, जेतपुर (राजकोट), कालावाड (जामनगर) में रात्रि कफ्र्यू लागू हो रहा है। इसके साथ अन्य 10 महानगर व शहर जिसमें अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, भावनगर, जामनगर, जूनागढ़, गांधीनगर, आणंद और नडियाद में भी कफ्र्यू लागू रहेगा। कुल मिलाकर राज्य के 27 नगर, महानगरों में रात्रि कफ्र्यू की पालना होगी।