scriptGujarat: जर्मनी को वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में साझीदार देश के रूप में शामिल होने को दिया न्यौता | Gujarat, Germany, CM Bhupendra Patel, Vibrant Gujarat | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: जर्मनी को वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में साझीदार देश के रूप में शामिल होने को दिया न्यौता

Gujarat, Germany, CM Bhupendra Patel, Vibrant Gujarat

अहमदाबादOct 26, 2021 / 10:41 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat: जर्मनी को वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में साझीदार देश के रूप में शामिल होने को दिया न्यौता

Gujarat: जर्मनी को वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में साझीदार देश के रूप में शामिल होने को दिया न्यौता

अहमदाबाद. गुजरात ने जर्मनी को वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में साझीदार देश के रूप में शामिल होने का न्यौता दिया।

जर्मनी के राजदूत वॉल्टर लिंडनेर और मुंबई में जर्मनी के महावाणिज्य दूत जुर्गेन मोरहर्दे ने गांधीनगर में मुख्मंत्री भूपेन्द्र पटेल से मुलाकात की। इस अवसर पर सीएम ने अगले वर्ष जनवरी में आयोजित होने वाले वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में साझेदार देश के रूप में शामिल होने का आमंत्रण ्िदया।
जर्मन राजदूत ने गुजरात के साथ सांस्कृतिक और व्यापार के संबंधों को विकसित करने की उत्सुकता दर्शाते हुए कहा कि गुजरात के श्रेष्ठ प्रशासनिक व्यवस्थाओं और व्यापार के अनुकूल माहौल के कारण गुजरात में जर्मनी की 10 से ज्यादा कंपनियां कार्यरत हैं।
उन्होंने कहा कि पुणे, हैदराबाद, बैंगलूरू जैसे स्थलों के बजाय गुजरात में व्यापार विकसित करने की जर्मन कंपनियों के रवैए में राज्य का प्रभावशाली गवर्नेंस मूलभूत कारण है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गुजरात में कार्यरत जर्मन उद्योगों को पूरी तरह मदद करेगी।
समेकित विकास की दिशा में भी ुगुजरात व जर्मनी साथ मिलकर काम कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने गुजरात के युवााओं में कौशल विकास के लिए जर्मन उद्योग कंपनियों, प्रशिक्षण संस्थाओं की सहभागिता की संभावनाओं पर फोकस करने को भी परामर्श किया।
जर्मनी के मुंबई स्थित महावाणिज्यदूत ने कहा कि अहमदाबाद में इंडो-जर्मन टूल रूम कार्यरत है।

Home / Ahmedabad / Gujarat: जर्मनी को वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में साझीदार देश के रूप में शामिल होने को दिया न्यौता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो