scriptGujarat rain : गुजरात के 22 जिलों में 100 फीसदी से ज्यादा बारिश | Gujarat gets more than 100 percent rainfall in this monsoon | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat rain : गुजरात के 22 जिलों में 100 फीसदी से ज्यादा बारिश

-Gujarat में करीब 110% rainfall, Saurashtra-Kutch के 9 जिलों में सौ फीसदी बारिश, Ahmedabad Rain

अहमदाबादSep 09, 2019 / 06:36 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat rain : गुजरात के 22 जिलों में 100 फीसदी से ज्यादा बारिश

Gujarat rain : गुजरात के 22 जिलों में 100 फीसदी से ज्यादा बारिश

अहमदाबाद. Gujarat में इस वर्ष मानसून के सीजन की अब तक करीब 110 फीसदी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इसके तहत राज्य के 33 में से 22 जिलों में 100 फीसदी से अधिक बरसात दर्ज की जा चुकी है। राज्य के 72 जलाशय लबालब हो चुके हैं। वहीं सरदार सरोवर नर्मदा बांध (Sardar sarovar narmada dam) में 91 फीसदी से ज्यादा जल संग्रह हो गया है।
राज्य सरकार की ओर से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक Gujarat के भरूच जिले में सर्वाधिक 146.16 फीसदी बारिश हो चुकी है। छोटा उदेपुर जिले में 142.71 फीसदी, कच्छ में 140.99 फीसदी, जामनगर में 137.47 फीसदी, बोटाद में 135.33 फीसदी, मोरबी में 132.15 फीसदी, वलसाड में 120.20 फीसदी, सूरत में 119.92 फीसदी, सुरेन्द्रनगर में 117.82 फीसदी, पंचमहाल में 115.78 फीसदी, राजकोट में 110.23 फीसदी, नवसारी में 110.18 फीसदी, भावनगर में 107.61 फीसदी, जूनागढ़ में 106.79 फीसदी, आणंद में 106.49 फीसदी, तापी में 106.45 फीसदी, वडोदरा में 103.34 फीसदी, देवभूमिद्वारका में 102.17 फीसदी तथा खेड़ा में १०१.३५ फीसदी बारिश हो चुकी है।
जोडिया तहसील से भारतीय वायु सेना ने ३२ लोगों को बचाया

सौराष्ट्र-कच्छ के 9 जिलों में सौ फीसदी बारिश

क्षेत्र वार आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि सौराष्ट्र-कच्छ के कुल 12 जिलों में 9 जिलों में 100 फीसदी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इस क्षेत्र में सिर्फ पोरबंदर, अमरेली और गिर सोमनाथ जिले में ही अब तक कम बारिश हुई है।

दक्षिण गुजरात में भी अच्छी बारिश
सामान्य तौर पर राज्य में सबसे ज्यादा बारिश दक्षिण इलाके में होती है। इस मानसून में ऐसा ही हुआ है। इस क्षेत्र में सिर्फ डांग व नर्मदा जिले में ही बारिश का आंकड़ा सौ फीसदी पार नहीं कर सका है।

उत्तर गुजरात में सबसे कम बारिश

राज्य में क्षेत्र के हिसाब से उत्तरी इलाके में सबसे कम बारिश हुई है। इस क्षेत्र के 7 जिलों में कोई भी 100 फीसदी का आंकड़ा अब तक पार नहीं कर सका है।

२०४ जलाशयों में 81 फीसदी से ज्यादा पानी

राज्य में 109.99 फीसदी बारिश के कारण राज्य के 204 जलाशयों में पानी का संग्रह 81.54 फीसदी हो गया है। राज्य के 72 जलाशय छलक चुके हैं। 62 जलाशयों में 70 से 100 फीसदी पानी भर चुका है।

वर्ष वार मानसून सीजन में बारिश

2019-109.99 फीसदी
2018-76 फीसदी
2017-112 फीसदी
2016-91 फीसदी

Home / Ahmedabad / Gujarat rain : गुजरात के 22 जिलों में 100 फीसदी से ज्यादा बारिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो