scriptGujarat govt ने की घोषणा…गैर सचिवालय क्लर्क भर्ती Exam cancelled | Gujarat govt, non secretariat clerk, exam, cancelled, | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat govt ने की घोषणा…गैर सचिवालय क्लर्क भर्ती Exam cancelled

Gujarat govt, non secretariat clerk, exam, cancelled, MoS Home Pradipsinh Jadeja

अहमदाबादDec 16, 2019 / 10:38 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat govt ने की घोषणा...गैर सचिवालय क्लर्क भर्ती Exam cancelled

Gujarat govt ने की घोषणा…गैर सचिवालय क्लर्क भर्ती Exam cancelled

गांधीनगर. गुजरात सरकार ने राज्य में गत 17 नवम्बर को आयोजित गैर सचिवालय क्लर्क भर्ती परीक्षा रद्द कर दी है। गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने बताया कि प्रथम दर्शनीय रिपोर्ट में इस परीक्षा में पेपर लीक होने की बात कही गई है। इसलिए युवा उम्मीदवारों के हित में राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है।
गुजरात अधीनस्थ चयन सेवा बोर्ड की ओर से आयोजित गैर सचिवालय क्लर्क व ऑफिस असिस्टेंट की परीक्षा में अनियमितता की शिकायतों के बाद गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित की गई थी। एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में सोमवार को अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को सौंपी। इसमें प्रथम दर्शनीय रिपोर्ट में पेपर लीक होने की बात कही गई है। इसलिए युवा उम्मीदवारों के हित में यह राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है।
उम्मीदवार-पुलिस आए थे आमने-सामने

गैर सचिवालय कर्मचारी भर्ती परीक्षा में पेपर लीक से गुस्साए परीक्षार्थी व पुलिसकर्मी गत महीने गांधीनगर में आमने-सामने आ गए थे। इन दिनों ने करीब तीन दिनों तक आंदोलन किया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो