scriptGujarat: जीटीयू का स्पिरिट-2021 खेल महोत्सव शुरू | Gujarat, GTU, spirit-2021, sports | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: जीटीयू का स्पिरिट-2021 खेल महोत्सव शुरू

Gujarat, GTU, spirit-2021, sports

अहमदाबादNov 21, 2021 / 10:23 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat: जीटीयू का स्पिरिट-2021 खेल महोत्सव शुरू

Gujarat: जीटीयू का स्पिरिट-2021 खेल महोत्सव शुरू

अहमदाबाद. गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (जीटीयू) का स्पिरिट 2021 खेल महोत्सव आरंभ हो गया है। इसमें 30 अलग-अलग तरह के खेलों की प्रतियोगिताओं में राज्यभर के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया है। इस संबंध में जीटीयू के कुलपति प्रो. डॉ. नवीन शेठ ने कहा कि जीटीयू हमेशा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए काम करता है। यह युवा एथलीटों को सही स्तर की प्रतिभा प्रदान करेगा।
कोरोना महामारी में लबें समय के बाद पहली बार जीटीयू में इंटर-जोन और इंटर कॉलेज स्तर पर 30 विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं शुरू हुई। प्रतियोगिता के पहले चरण में कोविड की गाइडलाइन का पालन करते हुए 5 जोन में शतरंज और बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई। शतरंज प्रतियोगिता में एससीईटी सूरत की टीम और बैडमिंटन में एसवीआईटी वासद की टीम विजेता रही। इंटर जोनल टेनिस प्रतियोगिता में एसवीआईटी वासद की टीम विजेता रही। हॉकी, कबड्डी, राइफल शूटिंग, योगासन, कराटे, तीरंदाजी जैसे विभिन्न खेलों का खेल उत्सव अगले 3 दिसंबर तक जारी रहेगा। इंटर-जोन और जोनल स्तर पर विभिन्न खेलों में विजेता विद्यार्थी निकट भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर जीटीयू और गुजरात का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर राजकोट में आयोजित राइफल शूटिंग स्पर्धा में स्वर्णिम गुजरात स्पॉट्र्स यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. अर्जुनसिंह राणा, जीटीयू की डॉ. नेहल शुक्ला, कुलसचिव डॉ. के.एन. खेर, जीटीयू के खेल अधिकारी डॉ. आकाश गोहिल भी मौजूद रहे।

Home / Ahmedabad / Gujarat: जीटीयू का स्पिरिट-2021 खेल महोत्सव शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो